ETV Bharat / state

भाजपा पार्षद ने पहनी भगवा टी शर्ट, लिखा- कानपुर नगर निगम होश में आओ; मेयर प्रमिला पाण्डेय भड़कीं - KANPUR NAGAR NIGAM

मेयर प्रमिला पाण्डेय ने पार्षद से कहा कि अगर यहां फोटो खींचाने आए हो तो सुधर जाओ. नहीं तो एक्शन लेंगे.

Etv Bharat
भाजपा पार्षद भगवा टी शर्ट पहनकर पहुंचा नगर निगम सदन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 13 hours ago

कानपुर: कुछ दिन पहले नगर निगम मुख्यालय में जब सदन की कार्यवाही हुई थी तो सपा और भाजपा पार्षदों में जबरदस्त भिड़ंत हुई थी. बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी. इसके बाद वहां मौजूद मेयर प्रमिला पाण्डेय ने कहा था कि सदन की अगली कार्यवाही में पार्षदों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोकनगर से भाजपा पार्षद पवन गुप्ता भगवा रंग की टीशर्ट पहन कर पहुंचे.

उस पर लिखा था कि कानपुर नगर निगम होश में आओ...पवन ने नामांतरण संबंधी अवैध वसूली पर अपनी ही पार्टी को सदन की कार्यवाही के दौरान आईना दिखा दिया. कुछ देर तो महापौर प्रमिला पाण्डेय ने पार्षद पवन गुप्ता की यह गतिविधि देखी. फिर मेयर प्रमिला पाण्डेय पार्षद पवन गुप्ता पर भड़क उठीं. कहा कि इस तरीके से यहां पर बैठने नहीं दिया जाएगा. सभी पार्षदों को आज अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया है.

वहीं, मामले पर पार्षद पवन गुप्ता का कहना था कि ग्रहकर के नाम पर नगर निगम के अफसर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. मामले की शिकायत नगर निगम के आला अफसर से की जा चुकी है. लेकिन, इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. मेयर प्रमिला पाण्डेय ने पार्षद से कहा कि अगर यहां फोटो खींचाने आए हो तो सुधर जाओ. नहीं तो एक्शन लेंगे.

ये भी पढ़ेंः लज्जाराम अभी जिंदा हैं... फिरोजाबाद में फिल्म 'कागज' जैसी कहानी, ग्रामीण को मुर्दा बताकर बंद किया राशन

कानपुर: कुछ दिन पहले नगर निगम मुख्यालय में जब सदन की कार्यवाही हुई थी तो सपा और भाजपा पार्षदों में जबरदस्त भिड़ंत हुई थी. बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी. इसके बाद वहां मौजूद मेयर प्रमिला पाण्डेय ने कहा था कि सदन की अगली कार्यवाही में पार्षदों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोकनगर से भाजपा पार्षद पवन गुप्ता भगवा रंग की टीशर्ट पहन कर पहुंचे.

उस पर लिखा था कि कानपुर नगर निगम होश में आओ...पवन ने नामांतरण संबंधी अवैध वसूली पर अपनी ही पार्टी को सदन की कार्यवाही के दौरान आईना दिखा दिया. कुछ देर तो महापौर प्रमिला पाण्डेय ने पार्षद पवन गुप्ता की यह गतिविधि देखी. फिर मेयर प्रमिला पाण्डेय पार्षद पवन गुप्ता पर भड़क उठीं. कहा कि इस तरीके से यहां पर बैठने नहीं दिया जाएगा. सभी पार्षदों को आज अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया है.

वहीं, मामले पर पार्षद पवन गुप्ता का कहना था कि ग्रहकर के नाम पर नगर निगम के अफसर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. मामले की शिकायत नगर निगम के आला अफसर से की जा चुकी है. लेकिन, इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. मेयर प्रमिला पाण्डेय ने पार्षद से कहा कि अगर यहां फोटो खींचाने आए हो तो सुधर जाओ. नहीं तो एक्शन लेंगे.

ये भी पढ़ेंः लज्जाराम अभी जिंदा हैं... फिरोजाबाद में फिल्म 'कागज' जैसी कहानी, ग्रामीण को मुर्दा बताकर बंद किया राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.