पीलीभीत: जिले मे एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता के परिजनों ने हत्या करने का आरोप पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
दहेज ने ले ली एक और विवाहिता की जान
शाहजहांपुर जनपद के थाना सिधौली थाना क्षेत्र के ग्राम दाऊदपुर उर्फ मुरादपुर निवासी विमला देवी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने अपनी बेटी लक्ष्मी देवी का विवाह 3 वर्ष पूर्व बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनका उचसिया निवासी मनसुखलाल के पुत्र नेवाराम के साथ किया था. आरोप है लक्ष्मी का पति अक्सर उससे मायके से बाइक के लिए दबाव बनाता था, लेकिन लक्ष्मी उससे यह कहकर बात टालने की कोशिश करती थी कि उसके पिता उन्हें बाइक देने में सक्षम नहीं है. इसी प्रकरण को लेकर उसका पति उसे अक्सर मारा-पीटा करता था.
इसे भी पढ़ें-युवती ने मस्जिद के हौज में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास
बुधवार को विमला देवी को पुलिस द्वारा सूचना मिली कि उसकी पुत्री लक्ष्मी देवी ने फांसी लगा ली है, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. सूचना सुनते ही विमला देवी अपनी बेटी की ससुराल पहुंच गई. वहां पहुंच कर उन्होंने देखा की बेटी की लाश दरवाजे पर पड़ी हुई थी. उन्होंने अपनी बेटी की आत्महत्या न करने की बात कहते हुए उसके पति नेवाराम, जेठ किशोर तथा जेठानी पिंकी देवी पर हत्या का आरोप लगाया है. बीसलपुर पुलिस ने तहरीर पाने के बाद उक्त तीनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.