पीलीभीत: जनपद की न्यूरिया कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने पति पर शादी से पहले प्रेमजाल में फंसाने, जबरन शारीरिक संबंध बनाने और गर्भपात कराने के बाद तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला पीलीभीत जनपद के थाना न्यूरिया क्षेत्र का है. इरम नाज पुत्री मुश्ताक अहमद ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाकर तीन तलाक देने की बात कही है. पीड़िता का कहना है कि मोहसिन खान ने उसे प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हुई तो वह मोहसिन से शादी करने की बात कही. इस पर मोहसिन टाल-मटोल करने लगा.
पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता का कहना है कि परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो गांव में पंचायत हुई. पंचायत के दबाव में आकर मोहसिन को उससे शादी करने पड़ी. इरम का कहना है कि शादी के बाद मोहसिन ने धोखे से उसका गर्भपात करवा दिया और इसके बाद उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.