पीलीभीतः जिले में मंगलवार को जंगल के बाहर से एक जंगली बिल्ली गांव में घुस आई और एक पेड़ के ऊपर बैठ गई. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन बिल्ली पेड़ से नीचे नहीं उतरी. गांव वालों को तेंदुए का शक हुआ, वहीं वन विभाग के अधिकारी इसे जंगली बिल्ली बता रहे हैं.
जंगल से बाहर निकलकर जंगली बिल्ली जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खरोसा पहुंच गई और लोगों को देख वह एक पेड़ पर चढ़ गई. ग्राम वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने बिल्ली को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वो नीचे नहीं उतरी.
डीएफओ संजीव कुमार का कहना है कि यह तेंदुआ नहीं है बल्कि एक जंगली बिल्ली की प्रजाति है, जो जंगल से बाहर आ गई है. फिलहाल उसे भगाने का प्रयास जारी है.