पीलीभीत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश भर में जीरो टॉलरेंस नीति का दावा करते हों, लेकिन पीलीभीत के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारी इसमें पलीता लगाने से बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी कार्यालय का है. कार्यालय में तैनात एक बाबू का खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बेसिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर तैनात नवल किशोर कपूर को लेखाधिकारी कार्यालय में भी अटैच किया गया है. नवल किशोर कपूर सरकार की मंशा में पलीता लगाते हुए खुलेआम एरियल और फंड रिलीज करने के नाम पर मोटी रिश्वत वसूल रहे हैं. शिकायतकर्ता की मानें तो 100000 रुपये का एरिया निकलवाने के लिए आरोपी नवल किशोर 7000 रुपये की रिश्वत वसूल रहा है.
लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू नवल किशोर कपूर के कारनामे से तंग आकर एक पीड़ित ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि यह बाबू सुर्खियों में रहा हो. इससे पहले भी कई बार उनकी शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी इन पर कृपा बरसाते रहे.
यह भी पढ़ें: शाइन सिटी फर्जीवाड़ा: करोड़ों के घोटाले के एक और आरोपी को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया
बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर तैनात नवल किशोर कपूर को नियम विरुद्ध तरीके से लेखाधिकारी कार्यालय में पिछले 4 साल से तैनात किया गया है. इस ओर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता. यह कोई पहला मामला नहीं है कि रिश्वतखोरी और उत्पीड़न के मामले में नवल किशोर कपूर की शिकायत हुई हो.
इससे पहले भी कई शिक्षक विभाग के आला अधिकारियों से आरोपी की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.