ETV Bharat / state

वरुण गांधी ने कहा- राजनीति और जीवन रिश्तों पर चलते हैं - यूपी न्यूज

पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी जनसभा करने पूरनपुर के धर्मापुर गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह गांव हमारे लिए परिवार की तरह है.

वरुण गांधी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 5:36 PM IST

पीलीभीत: भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी जनसभा करने धर्मापुर गांव में पहुंचे. उन्होंने गांव वालों से वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गांव सम्मानित लोगो का गांव है और इस गांव से मैं खून का रिश्ता मानता हूं.

वरुण गांधी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित.


वरुण गांधी ने कहा

  • यह गांव हमारे परिवार की तरह है, यहां के लोगों ने हमारा हमेशा सम्मान किया है.
  • इस गांव के सम्मान में कोई कमी होती है तो वरुण गांधी अपना गर्दन कटवा देगा, लेकिन आप लोगों का सिर झुकने नहीं देगा.
  • यह गांव सम्मानित और वीर लोगों का है. इस गांव से मैं खून का रिश्ता मानता हूं.
  • गांव की समस्या के लिए मेरा ब्लैंक चेक आप लोगों के लिए हैं, उसमें जो लिखना हो लिख दो, मेरा साइन हो जाएगा.
  • राजनीति और जीवन रिश्तों पर चलते हैं. रिश्ते बनाना हमारा काम और धर्म है.

पीलीभीत: भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी जनसभा करने धर्मापुर गांव में पहुंचे. उन्होंने गांव वालों से वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गांव सम्मानित लोगो का गांव है और इस गांव से मैं खून का रिश्ता मानता हूं.

वरुण गांधी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित.


वरुण गांधी ने कहा

  • यह गांव हमारे परिवार की तरह है, यहां के लोगों ने हमारा हमेशा सम्मान किया है.
  • इस गांव के सम्मान में कोई कमी होती है तो वरुण गांधी अपना गर्दन कटवा देगा, लेकिन आप लोगों का सिर झुकने नहीं देगा.
  • यह गांव सम्मानित और वीर लोगों का है. इस गांव से मैं खून का रिश्ता मानता हूं.
  • गांव की समस्या के लिए मेरा ब्लैंक चेक आप लोगों के लिए हैं, उसमें जो लिखना हो लिख दो, मेरा साइन हो जाएगा.
  • राजनीति और जीवन रिश्तों पर चलते हैं. रिश्ते बनाना हमारा काम और धर्म है.
Intro:वरुण गांधी ने किया आचार संहिता का उल्लंघ

वरुण गांधी ने एक गांव में आचार संहिता का उल्लंघन कर जनता से मांगे वोट

वरुण गांधी ने चुनावी सभा के दौरान ग्रामीणों को ब्लैंक चेक का प्रलोभन देकर उनसे वोट मांगे

पीलीभीत के पूरनपुर के धर्मापुर का मामला


Body:लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी पार्टी के प्रत्याशी वोट मांगने के नए नए तरीके निकाल रहे,ऐसा ही कुछ पीलीभीत में भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने किया जो कि आचार संहिता के उल्लंघन के घेरे में आ गया है

आपको बता दें पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने अपनी चुनावी जनसभा करने के दौरान उन्होंने पूरनपुर के धर्मापुर गांव के लोगों को उन से वोट मांगने के लिए उनको ब्लैंक चेक देने प्रलोभन दिया है जो कि सीधे-सीधे अचार संहिता उल्लंघन करने के घेरे में आ रहा है

वरुण गांधी में वीडियो में कहा-

- यह गांव हमारे परिवार की तरह है, यहां के लोगों ने हमारा हमेशा सम्मान किया है

- कहा कि इस गांव के सम्मान में कोई कमी होती है तो वरुण गांधी अपनो गर्दन कटवा देगा, लेकिन आप लोगों का सिर झुकने नही देगा

- कहा कि यह गांव सम्मानित लोगो का गांव है, वीर लोगों का गांव है, और इस गांव से मैं खून का रिश्ता मानता हूं

- प्रलोभन देते हुए कहा कि जो आप लोग गांव के लिए चाहेंगे तो मेरा ब्लैंक चेक आप लोगों के लिए हैं, उसमे जो लिखना हो लीलह लो, मेरा साइन हो जाएगा

- कहा कि राजनीति ओर जीवन रिश्तों पर चलेगी है, ओर रिश्ते बनाना हमारा काम और धर्म है



Conclusion:जब इस सम्बंध में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से बात की तो वह इस मामले में कुछ भी नही बोले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.