ETV Bharat / state

अपनी मूंछों के लिए प्रसिद्ध है यूपी पुलिस का यह जवान, रखरखाव के लिए मिलता है भत्ता - ईटीवी भारत की खबरें

पीलीभीत जिले के एक हेड कांस्टेबल की मूंछें जिले में बनीं चर्चा का विषय. मूंछों के रखरखाव के लिए जवान को यूपी पुलिस की तरफ से हर महीने मिलता है 500 रुपये का भत्ता.

अपनी मूंछों के लिए प्रसिद्ध है यूपी पुलिस का जवान
अपनी मूंछों के लिए प्रसिद्ध है यूपी पुलिस का जवान
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 6:56 PM IST

पीलीभीत : शराबी फिल्म में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग तो आपने बखूबी सुना होगा... 'मूंछे हों तो नत्थू लाल जी जैसी, वार्ना ना हों'. यही नहीं, बॉलीवुड की दुनिया में दबंग फिल्म के चुलबुल पांडे से लेकर सिंघम और तलाश के सिंबा तक, इन सभी फिल्मों में मूंछों वाले पुलिसकर्मियों का जलवा आपने बखूबी देखा होगा. कुछ इसी तरह की मूंछों की वजह से जिले के एक सिपाही भी लोगों के बीच में प्रसिद्ध हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं पीलीभीत जिले के सिपाही राम कुमार शर्मा की. राम कुमार शर्मा अपनी मूंछों के लिए जिले भर में प्रसिद्ध हैं. यही नहीं, पुलिस विभाग द्वारा मूंछों के मेंटेनेंस के लिए यूपी पुलिस के इस जवान को भत्ता भी दिया जाता है. आप को बता दें, हेड कांस्टेबल राम कुमार शर्मा बदायूं जिले के उजानी कस्बे के रहने वाले हैं. इस वक्त इनकी पोस्टिंग पीलीभीत जिले के भतार में है.

अपनी मूंछों के लिए प्रसिद्ध है यूपी पुलिस का जवान

जानकारी देते हुए राम कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पिता राम बहादुर शर्मा भी पुलिस विभाग में तैनात थे. एक दुर्घटना के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इनके पिता भी अपनी मूंछों की बदौलत विभाग में जाने जाते थे. अपने पिता की ही तरह रामकुमार शर्मा भी बीते 3 महीने से मूंछों को रख जिले में चर्चाओं में आए हैं. जो भी इनकी मूंछे देखता है, वह खूब तारीफ करता है.

यूपी पुलिस में सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को मूंछ के मेंटेनेंस के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए ₹500 भत्ता हर महीने दिया जाता है. हेड कांस्टेबल राम कुमार शर्मा एकमात्र ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो मूंछ के मेंटेनेंस के लिए दिया जाने वाला भत्ता ले रहे हैं.

पुरानी परंपरा को वापस लाने के लिए दिया जाता है भत्ता

एक दौर था जब पुलिस महकमे में तैनात पुलिसकर्मी बड़ी-बड़ी मूंछें रखा करते थे. उनकी मूंछें भी अधिकतर घुमावदार हुआ करती थीं. इस तरह की मूंछें पुलिस कर्मियों के व्यक्तित्व में चार चांद लगा देती हैं. इन मूंछों का माइंड पर भी असर पड़ता है. इससे पुलिस वालों का उत्साह और मनोबल बढ़ता है, इसीलिए पुलिस विभाग भी प्रोत्साहन राशि देता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत : शराबी फिल्म में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग तो आपने बखूबी सुना होगा... 'मूंछे हों तो नत्थू लाल जी जैसी, वार्ना ना हों'. यही नहीं, बॉलीवुड की दुनिया में दबंग फिल्म के चुलबुल पांडे से लेकर सिंघम और तलाश के सिंबा तक, इन सभी फिल्मों में मूंछों वाले पुलिसकर्मियों का जलवा आपने बखूबी देखा होगा. कुछ इसी तरह की मूंछों की वजह से जिले के एक सिपाही भी लोगों के बीच में प्रसिद्ध हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं पीलीभीत जिले के सिपाही राम कुमार शर्मा की. राम कुमार शर्मा अपनी मूंछों के लिए जिले भर में प्रसिद्ध हैं. यही नहीं, पुलिस विभाग द्वारा मूंछों के मेंटेनेंस के लिए यूपी पुलिस के इस जवान को भत्ता भी दिया जाता है. आप को बता दें, हेड कांस्टेबल राम कुमार शर्मा बदायूं जिले के उजानी कस्बे के रहने वाले हैं. इस वक्त इनकी पोस्टिंग पीलीभीत जिले के भतार में है.

अपनी मूंछों के लिए प्रसिद्ध है यूपी पुलिस का जवान

जानकारी देते हुए राम कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पिता राम बहादुर शर्मा भी पुलिस विभाग में तैनात थे. एक दुर्घटना के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इनके पिता भी अपनी मूंछों की बदौलत विभाग में जाने जाते थे. अपने पिता की ही तरह रामकुमार शर्मा भी बीते 3 महीने से मूंछों को रख जिले में चर्चाओं में आए हैं. जो भी इनकी मूंछे देखता है, वह खूब तारीफ करता है.

यूपी पुलिस में सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को मूंछ के मेंटेनेंस के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए ₹500 भत्ता हर महीने दिया जाता है. हेड कांस्टेबल राम कुमार शर्मा एकमात्र ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो मूंछ के मेंटेनेंस के लिए दिया जाने वाला भत्ता ले रहे हैं.

पुरानी परंपरा को वापस लाने के लिए दिया जाता है भत्ता

एक दौर था जब पुलिस महकमे में तैनात पुलिसकर्मी बड़ी-बड़ी मूंछें रखा करते थे. उनकी मूंछें भी अधिकतर घुमावदार हुआ करती थीं. इस तरह की मूंछें पुलिस कर्मियों के व्यक्तित्व में चार चांद लगा देती हैं. इन मूंछों का माइंड पर भी असर पड़ता है. इससे पुलिस वालों का उत्साह और मनोबल बढ़ता है, इसीलिए पुलिस विभाग भी प्रोत्साहन राशि देता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.