पीलीभीतः पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Former Union Minister Maneka Gandhi) के बेटे और बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) की पार्टी के भीतर मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वरुण गांधी लगातार अपने बयानों से सरकार के खिलाफ हमलावर हैं. जिसको लेकर अब उनके खिलाफ पार्टी आलाकमान एक्शन ले सकती है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (Union Minister Arjun Meghwal) ने दी है. उन्होंने कहा है कि वरुण गांधी के पार्टी विरोधी बयानबाजी पर अनुशासन समिति की नजर बनी हुई है. इस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है.
अर्जुन मेघवाल एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे. जहां पार्टी के अलग-अलग मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राजनीतिक हलचल और संगठन के क्रियाकलाप के बारे में अर्जुन मेघवाल ने जानकारी जुटाई. जिसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में कुल 65 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराने का काम करेगी.
बीते कुछ दिनों से लगातार अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रामक नजर आ रहे बीजेपी सांसद वरुण गांधी के मामले पर जब अर्जुन मेघवाल से सवाल पूछा गया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके क्रियाकलापों पर पार्टी की अनुशासन समिति की नजर बनी हुई है. इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी, उनके स्तर पर होगी.
![यूपी के ब्रज क्षेत्र के प्रभारी अर्जुन मेघवाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pbt-02-varun-pr-statement-vis-up10132_23122021182220_2312f_1640263940_1106.jpg)
कांग्रेस लड़ रही अस्तित्व की लड़ाई
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का अस्तित्व नहीं बचा है. कांग्रेस चौथे या पांचवें नंबर पर आने की लड़ाई लड़ रही है. कहीं न कहीं इस बयान के जरिए बीजेपी सांसद और ब्रज क्षेत्र के चुनाव प्रभारी ने बीजेपी और सपा के बीच चुनावी संग्राम होना करार दिया.
इसे भी पढ़ें- वरुण गांधी ने लिखा CM योगी को पत्र, कहाः आश्वासन के बाद भी नहीं जारी हुआ संविदा के लिए शासनादेश
यूपी में कई भागो में बंटा विपक्ष
अर्जुन मेघवाल से जब यूपी में विपक्ष को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अलग-अलग इलाकों में विपक्ष का अलग-अलग माहौल है. कहीं बसपा तो कहीं सपा से मुकाबला है. ऐसे में यह साफ है कि विपक्ष एकजुट नहीं है. कई भागों में बंटा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप