पीलीभीत: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. खाद लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर ट्रैकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी है. घटना के दौरान दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद राहगीरों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक जनपद लखीमपुर खीरी के खजुरिया गांव के रहने वाले शरीफ पुत्र रईस का चयन सेना में हो गया. शरीफ अपने दोस्त रामबाबू के साथ पूरनपुर स्थित बैंक में पैसे निकालने आ रहे थे तभी अचानक बेकाबू ट्रक ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान ट्रक के पहिए युवकों के ऊपर से गुजर गए, जिससे मौके पर ही युवकों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
मामले पर जानकारी देते हुए हजारा थाना अध्यक्ष उमेश कुमार सोलंकी ने बताया कि सड़क हादसे के दौरान दो युवकों की मौत हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें- जौनपुर जेल में बवाल : कैदी की मौत के बाद साथियों ने जेल में लगाई आग