ETV Bharat / state

पीलीभीत में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

पीलीभीत में बरेली हाईवे पर शाही पुलिस चौकी के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई. इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा.

etv bharat
दो की मौत.
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:26 PM IST

पीलीभीत: जनपद में बरेली हाईवे पर शाही पुलिस चौकी के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया, एक साथ दो लोगों की मौत होने से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. इस दौरान थोड़ी देर तक यातायात बाधित रहा.

दरअसल, बरेली के रहने वाले मजदूर इस्तकार और सलीम एक चावल कंपनी में काम करते थे. पिछले 20 दिनों से दोनों कंपनी की तरफ से पीलीभीत आकर शहर की राइस मिलों से चावल की खरीद फरोख्त कर रहे थे. यहां से चावल को खरीद कर वे हरियाणा भिजवाते थे. दोनों युवक बाइक से बरेली से पीलीभीत आ रहे थे. जहानाबाद थाने की शाही पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक ट्रक के पहिए में फंस गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, यह सब देख चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. सड़क हादसा होने से यातायात बाधित हो गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों युवकों के घर पर दुर्घटना की जानकारी दी, जिससे परिवार को सदमा लगा. दोनों विवाहित थे. इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि ट्रक पुलिस के कब्जे में है. परिवार वालों से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पीलीभीत: जनपद में बरेली हाईवे पर शाही पुलिस चौकी के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया, एक साथ दो लोगों की मौत होने से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. इस दौरान थोड़ी देर तक यातायात बाधित रहा.

दरअसल, बरेली के रहने वाले मजदूर इस्तकार और सलीम एक चावल कंपनी में काम करते थे. पिछले 20 दिनों से दोनों कंपनी की तरफ से पीलीभीत आकर शहर की राइस मिलों से चावल की खरीद फरोख्त कर रहे थे. यहां से चावल को खरीद कर वे हरियाणा भिजवाते थे. दोनों युवक बाइक से बरेली से पीलीभीत आ रहे थे. जहानाबाद थाने की शाही पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक ट्रक के पहिए में फंस गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, यह सब देख चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. सड़क हादसा होने से यातायात बाधित हो गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों युवकों के घर पर दुर्घटना की जानकारी दी, जिससे परिवार को सदमा लगा. दोनों विवाहित थे. इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि ट्रक पुलिस के कब्जे में है. परिवार वालों से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.