पीलीभीत: कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ की लैब से प्राप्त रिपोर्ट में एक साथ दो नए लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. पीड़ित मरीजों की केस हिस्ट्री में पाया गया है कि इनमें से एक मुंबई, जबकि दूसरा दिल्ली से पीलीभीत अपने घर पहुंचा था.
12 घंटे में दो कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने
दरअसल, पीड़ित मरीजों में एक अपने चार साथियों संग पैदल दिल्ली से पीलीभीत के बीसलपुर तहसील स्थित दौलतपुर पट्टी गांव पहुंचा था तो वहीं दूसरा कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक अपने 10 दोस्तों संग मुंबई से 10 मई को पीलीभीत के कलीनगर तहसील पहुंचा था. संदिग्ध होने पर जिला प्रशासन ने दोनों युवकों का सैंपल जांच के लिए भेजा था. मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में दोनों कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं.
12 घंटे में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है.