ETV Bharat / state

पीलीभीत में कार की टक्कर से दो लोगों की मौत, चार लोग घायल

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 12:43 PM IST

यूपी के पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा हो गया. कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कार के पलटने से चार लोग घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat
देखें पूरी खबर

पीलीभीत : उत्तराखंड से मां पूर्णागिरि मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पुलिस के मुताबिक, बदायूं जिले के रहने वाले रमेश का बेटा राजीव, बेटी मीना और पत्नी कमला देवी शनिवार सुबह कार में सवार होकर मां पूर्णागिरी मंदिर से दर्शन कर बदायूं वापस लौट रहे थे. इस दौरान पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में मैदना गांव के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हरीश व उनकी बेटी मोनी की मौत हो गई व मोटरसाइकिल पर बैठी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटने से तीन लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद न्यूरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा भरकर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के बाद मृतक के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मामले पर जानकारी देते हुए न्यूरिया थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह ने बताया कि 'सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. शवों को जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

यह भी पढ़ें : एलडीए की संपत्ति को कराना हो किसी के नाम, तो जान लीजिए यह नियम

देखें पूरी खबर

पीलीभीत : उत्तराखंड से मां पूर्णागिरि मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पुलिस के मुताबिक, बदायूं जिले के रहने वाले रमेश का बेटा राजीव, बेटी मीना और पत्नी कमला देवी शनिवार सुबह कार में सवार होकर मां पूर्णागिरी मंदिर से दर्शन कर बदायूं वापस लौट रहे थे. इस दौरान पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में मैदना गांव के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हरीश व उनकी बेटी मोनी की मौत हो गई व मोटरसाइकिल पर बैठी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटने से तीन लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद न्यूरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा भरकर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के बाद मृतक के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मामले पर जानकारी देते हुए न्यूरिया थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह ने बताया कि 'सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. शवों को जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

यह भी पढ़ें : एलडीए की संपत्ति को कराना हो किसी के नाम, तो जान लीजिए यह नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.