पीलीभीत: पूरनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं महिला सहित कार सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- पूरनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी ऋषिपाल अपनी पत्नी रीता के साथ रिश्तेदार के घर जा रहे थे.
- तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
- हादसे में महिला सहित कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां 3 घण्टे के इलाज के बाद महिला की भी मौत हो गयी.
- डॉक्टरों ने कार सवार युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
'सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल आए थे, जिसमें बाइक सवार महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दो लोगों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है'.
- डॉ. एसपी सिंह, चिकित्सक, सीएचसी