पीलीभीतः गर्मी से निजात पाने के लिए गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से मौत हो गई. परिजनों में मासूम की मौत की ख़बर लगते ही मातम छा गया. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान भी परिजनों को सांत्वना देने के लिए मौके पर पहुंचे. फिलहाल मासूमों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बुझ गया घर का चिराग
जिले के बंडा थाना इलाके के तहत आने वाले गांव पसियापुर के रहने वाले राजकुमार का 11 साल का बेटा अवनीश पूरनपुर थाना इलाके के ऊदरहा गांव अपने मौसा पप्पू के घर मेहमानी में आया था. गुरुवार सुबह वो अपने 12 साल के मौसेरे भाई राजन के साथ खेत देखने के लिए निकला था. जहां दोनों मासूम गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने के लिए चला गया. तालाब गहरा होने की वजह से वे दोनों डूब गए. बच्चों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मासूमों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़िए- कोरोना काल में अनाथ हुईं बच्चियों की मदद को आगे आए राजू श्रीवास्तव
मौके पर पहुंचे BJP MLA
क्षेत्र में दो मासूमों के डूबने की जानकारी मिलने के बाद पूरनपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान बीच परिजनों को सांत्वना देने के लिए गांव पहुंचे हैं. बीजेपी विधायक ने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.