पीलीभीतः ललौलीखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में दहशत फैलाने वाली बाघिन का टाइगर रिजर्व की टीम ने रेस्क्यू किया था. घंटों चली निगरानी के बाद रविवार को बाघिन को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया गया है. जंगल में बाघिन को छोड़ते समय रौद्र रूप भी देखने को मिला है.
बाघिन के डर से दहशत में थे ग्रामीण
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर ललौलीखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र में पहुंची बाघिन ने कई गांवों में बीते कई दिनों से दहशत फैला रखी थी. शनिवार को निगरानी के दौरान हरचुईया गांव में गन्ने के खेत में लगाई खाबड़ में बाघिन फंस गई. जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग के अफसरों ने तमाम संसाधनों को जुटाकर बाघिन को रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर दिया.
यह भी पढ़ेंः पीलीभीत टाइगर रिजर्व: टूरिस्ट जोन में दिखा टाइगर, वीडियो वायरल
परीक्षण और निगरानी पूरी होने के बाद रविवार को बाघिन को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया गया है. मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बाघिन को निगरानी के बाद टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया गया है.