ETV Bharat / state

पीलीभीत: टाइगर ने दो ग्रामीणों पर किया हमला, एक की हालत गंभीर - pilibhit tiger reserve

यूपी के पीलीभीत जिले में शनिवार को खेत जा रहे दो ग्रामीणों पर टाइगर ने हमला कर दिया. इस दौरान दोनों किसान घायल हो गए, जिसमें से एक किसान की हालत गंभीर बनी हुई है.

टाइगर
टाइगर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 6:30 PM IST

पीलीभीतः रिछोला चौकी क्षेत्र में रविवार को गांव की सड़क से गुजर रहे दो ग्रामीणों पर टाइगर ने हमला कर दिया. घटनास्थल से माला रेंज ऑफिस चंद कदमों की दूरी पर है. इस हमले में एक ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे पीलीभीत जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

दरअसल, रिछोला चौकी क्षेत्र निवासी रमनदीप (40) और बलकार सिंह (60) अपने गांव की सड़क से खेत पर जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक टाइगर ने रमनदीप पर हमला कर दिया. इस बीच बलकार सिंह ने रमनदीप का बचाव करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया, जिस पर टाइगर बलकार सिंह पर भी हमलावर हो गया.

बलकार सिंह की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिससे टाइगर दोनों को छोड़ फिर से खेत में छिप गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. रमनदीप की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है, जबकि बलकार सिंह की जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. माला रेंजर श्री राम ने बताया कि सूचना मिली कि टाइगर ने किसी पर हमला कर दिया है. जिसपर हम लोग आए थे दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीलीभीतः रिछोला चौकी क्षेत्र में रविवार को गांव की सड़क से गुजर रहे दो ग्रामीणों पर टाइगर ने हमला कर दिया. घटनास्थल से माला रेंज ऑफिस चंद कदमों की दूरी पर है. इस हमले में एक ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे पीलीभीत जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

दरअसल, रिछोला चौकी क्षेत्र निवासी रमनदीप (40) और बलकार सिंह (60) अपने गांव की सड़क से खेत पर जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक टाइगर ने रमनदीप पर हमला कर दिया. इस बीच बलकार सिंह ने रमनदीप का बचाव करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया, जिस पर टाइगर बलकार सिंह पर भी हमलावर हो गया.

बलकार सिंह की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिससे टाइगर दोनों को छोड़ फिर से खेत में छिप गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. रमनदीप की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है, जबकि बलकार सिंह की जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. माला रेंजर श्री राम ने बताया कि सूचना मिली कि टाइगर ने किसी पर हमला कर दिया है. जिसपर हम लोग आए थे दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.