पीलीभीत: देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कई तरह की अफवाह फैल रही हैं. कई लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी इसके विरोध में लोग भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं. ऐसा ही मामला सदर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें एक युवक ने विशेष समुदाय के लोगों को इकट्ठा करने के लिए CAA के विरोध में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली, जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: पीलीभीत: सिंचाई विभाग में करोड़ों का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश
इससे पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने लोगों से अपील की थी कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो अफवाह फैल रही है, उसे मत फैलाएं. साथ ही उन्होंने कहा था कि जो लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या भड़काऊ क्रिया-प्रतिक्रिया करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ पोस्ट डालने के लिए मना किया गया था. इसके बावजूद एक युवक ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डाला था, जिसको लेकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
-अभिषेक दीक्षित, पुलिस अधीक्षक