ETV Bharat / state

पीलीभीत में सड़क हादसे में 3 की मौत, 6 से अधिक लोग घायल, सीएम योगी ने जताया शोक - सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस

यूपी के पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो कारों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया है.

etv bharat
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 1, 2023, 3:21 PM IST

पीलीभीतः जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो कारों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया है.

  • #UPCM @myogiadityanath ने जनपद पीलीभीत में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

    मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

    मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के…

    — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखीमपुर जिले के पलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटे लाल ने बताया कि उनका बेटा धर्मेंद्र यादव कार ड्राइविंग का काम करता है. धर्मेंद्र इनोवा कार से माधोटांडा पिपलिया की ओर जा रहा था. कार में भगवान दास गुप्ता, सीमा, आरती व एक छोटा बच्चा लक्ष्य सवार था. रविवार रात जैसे ही इनोवा कार जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल में पहुंची, तभी सामने से आ रही लग्जरी मर्सिडीज कार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के दौरान कार में सवार छोटे बच्चे लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घायल हुए धर्मेंद्र व भगवान दास ने भी इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया.

6 से अधिक लोग घायल
घटना के दौरान मर्सिडीज कार समेत दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और 6 से अधिक लोग लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सीएम ने किया ट्वीट जताया शोक
घटना संज्ञान में आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत की सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 'घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उपचार की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं'. साथ ही सभी घायलों घायलों के शीघ्र ही स्वास्थय होने की कामना की है.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सेहरामऊ उत्तरी थाना अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार जारी है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में मृतक धर्मेंद्र के पिता छोटेलाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः नौसिखिया कार चालक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत, सात मासूम घायल

पीलीभीतः जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो कारों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया है.

  • #UPCM @myogiadityanath ने जनपद पीलीभीत में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

    मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

    मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के…

    — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखीमपुर जिले के पलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटे लाल ने बताया कि उनका बेटा धर्मेंद्र यादव कार ड्राइविंग का काम करता है. धर्मेंद्र इनोवा कार से माधोटांडा पिपलिया की ओर जा रहा था. कार में भगवान दास गुप्ता, सीमा, आरती व एक छोटा बच्चा लक्ष्य सवार था. रविवार रात जैसे ही इनोवा कार जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल में पहुंची, तभी सामने से आ रही लग्जरी मर्सिडीज कार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के दौरान कार में सवार छोटे बच्चे लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घायल हुए धर्मेंद्र व भगवान दास ने भी इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया.

6 से अधिक लोग घायल
घटना के दौरान मर्सिडीज कार समेत दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और 6 से अधिक लोग लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सीएम ने किया ट्वीट जताया शोक
घटना संज्ञान में आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत की सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 'घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उपचार की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं'. साथ ही सभी घायलों घायलों के शीघ्र ही स्वास्थय होने की कामना की है.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सेहरामऊ उत्तरी थाना अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार जारी है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में मृतक धर्मेंद्र के पिता छोटेलाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः नौसिखिया कार चालक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत, सात मासूम घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.