पीलीभीत: जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित घुंघचाई क्षेत्र के पास ट्रक में वेल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई. हादसे में वेल्डिंग कर रहे वर्कर के साथ ट्रक ड्राइवर और उसका एक साथी आग में बुरी तरह झुलस गए. हादसे में ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वेल्डिंग के चलते ट्रक में लगी भीषण आग
- मामला पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के घुंघचाई का है.
- मंडी गेट के पास ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी में वेल्डिंग करा रहा था.
- उसी दौरान ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई.
- आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
- मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल टीम को घटना की सूचना दी.
- आधे घंटे के बाद भी घटनास्थल पर दमकल टीम नहीं पहुंची.
- आग में ड्राइवर, साथी और दुकान मालिक तीनों बुरी तरह झुलस गए.
ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर
हादसे में ट्रक ड्राइवर बलदेव बुरी तरह से झुलस गया. तीनों को इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां बलदेव की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत: डीएम के आदेश पर शुगर फैक्ट्री में छापेमारी
डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि
जानकारी देते हुए डॉक्टर ने बताया कि तीन मरीज आग में बुरी तरह झुलस गए हैं. बलदेव नामक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं दो लोग मामूली तरह से झुलसे हैं, जिनका इलाज पूरनपुर सीएचसी में किया जा रहा है.