पीलीभीत: जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही है. पीलीभीत में रविवार को बेकाबू कार ने घर के बाहर चारपाई पर बैठे ग्रामीणों को रौंद दिया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पतला भिजवाया. उधर, ग्रामीणों ने कार ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमडार गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला गंगादेई (60) अपने पति परमेश्वर दयाल के साथ घर के बाहर बैठी थी. उसके साथ 2 साल का बच्चा कपिल, एक महिला चंद्र कली (48), एक किशोर संजय (14) और केंद्र पाल (19) भी बैठे थे. इसी दौरान बरखेड़ा की तरफ से रफ्तार में आ रही कार ने चारपाई पर बैठे ग्रामीणों को रौंद दिया और कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई. इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. हादसे में बुजुर्ग महिला गंगादेई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं कपिल, चंद्र कली, संजय और केंद्र पाल गंभीर रूप से घायल हो गए. इस पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं, ग्रामीणों ने कार ड्राइवर को मौके पर धरदबोचा. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. फिलहाल ग्रामीणों ने ड्राइवर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
इस संबंध में बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह ने बताया कि बेकाबू कार द्वारा कुछ ग्रामीणों को टक्कर मारी गई है. इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय भर्ती कराया गया है. मामले की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: खेत में पलटी बच्चों से भरी बस, दो छात्र घायल