पीलीभीत : हिमाचल से 60 लोगों को लेकर नेपाल जा रही बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं, अन्य लोगों के भी मामूली चोटें आईं हैं. हादसे के बाद पुलिस मौके के पर पहुंची.
नेपाल के रूपेडी इलाके के रहने वाले 20 परिवार हिमाचल में नौकरी करते हैं. गुरुवार देर शाम सभी लोग अपने घर वापस आ रहे थे. वे लोग टूरिस्ट बस में सवार होकर नेपाल जाने के लिए निकले थे. शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे के वह टूरिस्ट बस जब गजरौला क्षेत्र के अंतर्गत माला रेंज के जंगल से गुजर रही थी, इस दौरान नेशनल हाई-वे 730 पर चालक को नींद आ जाने से बस की टक्कर पेड़ से हो गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. इस बस में 60 लोग सवार थे.
यभी पढ़ेः सरकार से नाराज वरुण गांधी बोले, नहीं जोडूंगा हाथ, सीधे जाऊंगा कोर्ट
पूरनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शादाब नाम के चश्मदीद ने पूरी घटना बताई. बताया कि वह पूरनपुर से अपने घर वापस आ रहा था. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर जंगल में पेड़ से टकरा गई. उसे तत्काल पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और खुद कुछ घायलों को अपनी गाड़ी में लेकर जिला अस्पताल आया. मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया है कि हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल फोर्स को भेजकर मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप