पीलीभीत: पुलिस लाइन परिसर में बर्खास्त लिपिक ने फांसी लगाकर मंगलवार को आत्महत्या (Clerk committed suicide in pilibhit) कर ली. जांच में लिपिक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इसमें पुलिस विभाग के अकाउंटेंट पर उसने गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीलीभीत पुलिस विभाग में डिस्पैच लिपिक के पद पर कार्यरत रहे विजय कुमार मिश्रा (58) ने मंगलवार सुबह पुलिस लाइन परिसर स्थित अपने आवास पर फांसी (Terminated clerk committed suicide in pilibhit) लगा ली. सुसाइड नोट में विभागीय लेखाकार के उत्पीड़न की बात सामने आई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी जिला अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी पहुंचे. बताया जा रहा है कि विजय कुमार मिश्रा हरदोई जनपद के माधोगंज थाना क्षेत्र के मूल निवासी थे. वह यहां अकेले रहते थे.
पढ़ें- एक्सीडेंट में जख्मी महिला के बिलखते बच्चे को सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा ने गोद में संभाला
सुबह करीब नौ बजे तक विजय कुमार मिश्रा को पुलिसकर्मियों ने टहलते हुए देखा था. इसके बाद पड़ोस में रह रहे लोगों ने विजय कुमार मिश्रा को फंदे पर झूलते देखा. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि विजय कुमार मिश्रा को 13 अक्टूबर को बर्खास्त किया गया था. क्योंकि, यह लगभग एक साल से गैरहाजिर चल रहे थे. इनके खिलाफ 31 दंडात्मक कार्रवाई हो चुकी हैं.
लगभग दो साल पहले प्रशासनिक आधार पर विजय कुमार मिश्रा का तबादला बदायूं से पीलीभीत हुआ था. घटनास्थल से एक आत्महत्या (Clerk committed suicide in pilibhit police line) से पहले लिखा पत्र भी मिला है. इसमें विभागीय लेखाकार द्वारा उत्पीड़न किए जाने की बात लिखी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- सीतापुर में साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग, महिला की जिंदा जलकर मौत