ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के बाद बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं. देश के हर हिस्से में इस बीमारी को खत्म करने की मुहिम सरकार लगातार चला रही है. मगर इसको लेकर कहीं-कहीं भ्रांतियां भी फैली हैं, इन अफवाहों और भ्रांतियों को के विरुद्ध भी सरकार जागरुकता अभियान चला रही है. पीलीभीत जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां वैक्सीन लगने के चंद घंटों बाद एक वृद्ध की संदिग्ध मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने वैक्सीनेशन में लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही पूरे मामले की शिकायत भी की है. फिलहाल अब स्वास्थ्य महकमा जांच की बात कह रहा है.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 5:39 PM IST

पीलीभीत: जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनगढ़ी मोहल्ले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले शुभम अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य महकमे को शिकायत करते हुए कहा है कि उनके पिता राजेंद्र कुमार ने 12 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे ड्रमंड कॉलेज पर स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर कोविड-19 से बचाव के लिए कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाई थी. वैक्सीनेशन के बाद पिता की रात करीब 11 बजे तबीयत खराब होने लगी. हालत खराब होता देख परिजन उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने वैक्सीनेशन कराने वाले बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वैक्सीनेशन के रिएक्शन के चलते उनके पिता का शरीर नीला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

शिकायत करने वाले युवक ने वैक्सीनेशन करने वाली एएनएम निर्मला गंगवार और अनिता गंगवार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि लापरवाही के चलते उनके पिता के साथ ऐसी घटना हुई. इसके साथ ही प्रार्थी ने बताया कि रात में ही संबंधित थाना अध्यक्ष को फोन पर सूचना दी गई, लेकिन थाने से कोई भी सुध लेने नहीं आया. जिसके बाद परिवार की सहमति से अगले दिन शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
फिलहाल, स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंप कर पीड़ित शुभम अग्निहोत्री ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत की सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. फिलहाल कोविड-19 की वैक्सीन की एक व्हाईल से 10 लोगों को डोज लगती है. किसी ने ऐसी शिकायत अभी तक नहीं की है और मृतक को भी कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगी थी. पहली डोज के दौरान किसी भी प्रकार के रिएक्शन की बात निकल कर सामने नहीं आई है.

पीलीभीत: जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनगढ़ी मोहल्ले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले शुभम अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य महकमे को शिकायत करते हुए कहा है कि उनके पिता राजेंद्र कुमार ने 12 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे ड्रमंड कॉलेज पर स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर कोविड-19 से बचाव के लिए कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाई थी. वैक्सीनेशन के बाद पिता की रात करीब 11 बजे तबीयत खराब होने लगी. हालत खराब होता देख परिजन उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने वैक्सीनेशन कराने वाले बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वैक्सीनेशन के रिएक्शन के चलते उनके पिता का शरीर नीला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

शिकायत करने वाले युवक ने वैक्सीनेशन करने वाली एएनएम निर्मला गंगवार और अनिता गंगवार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि लापरवाही के चलते उनके पिता के साथ ऐसी घटना हुई. इसके साथ ही प्रार्थी ने बताया कि रात में ही संबंधित थाना अध्यक्ष को फोन पर सूचना दी गई, लेकिन थाने से कोई भी सुध लेने नहीं आया. जिसके बाद परिवार की सहमति से अगले दिन शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
फिलहाल, स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंप कर पीड़ित शुभम अग्निहोत्री ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत की सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. फिलहाल कोविड-19 की वैक्सीन की एक व्हाईल से 10 लोगों को डोज लगती है. किसी ने ऐसी शिकायत अभी तक नहीं की है और मृतक को भी कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगी थी. पहली डोज के दौरान किसी भी प्रकार के रिएक्शन की बात निकल कर सामने नहीं आई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.