पीलीभीत: जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनगढ़ी मोहल्ले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले शुभम अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य महकमे को शिकायत करते हुए कहा है कि उनके पिता राजेंद्र कुमार ने 12 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे ड्रमंड कॉलेज पर स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर कोविड-19 से बचाव के लिए कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाई थी. वैक्सीनेशन के बाद पिता की रात करीब 11 बजे तबीयत खराब होने लगी. हालत खराब होता देख परिजन उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने वैक्सीनेशन कराने वाले बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वैक्सीनेशन के रिएक्शन के चलते उनके पिता का शरीर नीला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था.
वैक्सीनेशन के बाद बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - उत्तर प्रदेश खबर
कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं. देश के हर हिस्से में इस बीमारी को खत्म करने की मुहिम सरकार लगातार चला रही है. मगर इसको लेकर कहीं-कहीं भ्रांतियां भी फैली हैं, इन अफवाहों और भ्रांतियों को के विरुद्ध भी सरकार जागरुकता अभियान चला रही है. पीलीभीत जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां वैक्सीन लगने के चंद घंटों बाद एक वृद्ध की संदिग्ध मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने वैक्सीनेशन में लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही पूरे मामले की शिकायत भी की है. फिलहाल अब स्वास्थ्य महकमा जांच की बात कह रहा है.
पीलीभीत: जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनगढ़ी मोहल्ले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले शुभम अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य महकमे को शिकायत करते हुए कहा है कि उनके पिता राजेंद्र कुमार ने 12 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे ड्रमंड कॉलेज पर स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर कोविड-19 से बचाव के लिए कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाई थी. वैक्सीनेशन के बाद पिता की रात करीब 11 बजे तबीयत खराब होने लगी. हालत खराब होता देख परिजन उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने वैक्सीनेशन कराने वाले बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वैक्सीनेशन के रिएक्शन के चलते उनके पिता का शरीर नीला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था.