ETV Bharat / state

चीनी मिल ठप, असम हाईवे तक कतार में खड़े मिले किसान - पीलीभीत समाचार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थित चीनी मिल तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गया है. इससे गन्ना तौल का काम भी ठप हो गया है. मिल के बंद होने से किसान काफी परेशान हैं. गन्ने से लदे वाहनों की लंबी कतार असम हाईवे तक पहुंच गई है.

पीलीभीत पूरनपुर चीनी मिल बंद.
पीलीभीत पूरनपुर चीनी मिल बंद.
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 1:14 PM IST

पीलीभीत: जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में स्थित किसान सहकारी चीनी मिल तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई है, जिसके चलते पीलीभीत और अन्य जिलों के किसान परेशान हैं. मिल बंद होने से गन्ने से लदे वाहनों की लंबी कतार असम हाईवे तक पहुंच गई है. किसानों का कहना है कि मिल में कुछ न कुछ खराबी आती ही रहती है. गन्ना तौल को भी बंद कर दिया गया है. कब चीनी मिल सही होगी ? गन्ने की तौल कब शुरू होगी ? इसको लेकर किसान बेहद परेशान हैं.

मिल बंद, काम ठप
जिले के पूरनपुर के चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ 16 नवंबर को हवन पूजन के साथ किया गया था. दूसरे दिन से मिल को नियमित चलाने का दावा अफसर कर रहे थे, मगर सप्ताह भर चीनी मिल बार-बार बंद होती रही. इस पर अफसर गन्ना की कमी होने का तर्क देते रहे. 4 दिनों से चीनी मिल नियमित पिराई कर रही थी. बीती गुरुवार की शाम तकनीकी समस्या आने पर चीनी मिल फिर बंद हो गई.

मिल बंद होते ही गन्ने की तौल रोक दी गई. इससे गन्ना से भरे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. कुछ ही देर में मिल यार्ड पूरी तरह से भर गया. चीनी मिल कर्मचारी मिल के 8 घंटे बाद चलने की उम्मीद जता रहे थे, मगर पूरी रात तक सुधार नहीं हो सका. चीनी मिल के बंद होने से ही किसान बेहद परेशान हो गया है.

जीएम ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए पीलीभीत चीनी मिल के जीएम असीम मिश्र ने बताया कि चार-पांच दिनों से चीनी मिल क्षमता के अनुरूप गन्ना की पिराई कर रही थी. पिछले 24 घंटे में 21 हजार क्विंटल से ज्यादा गन्ना पेरा गया. आरबीसी की सॉफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी है. उसे खुलवाया जा रहा है. शीघ्र ही खराबी दूरी कर चीनी मिल को चलवा दिया जाएगा.

पीलीभीत: जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में स्थित किसान सहकारी चीनी मिल तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई है, जिसके चलते पीलीभीत और अन्य जिलों के किसान परेशान हैं. मिल बंद होने से गन्ने से लदे वाहनों की लंबी कतार असम हाईवे तक पहुंच गई है. किसानों का कहना है कि मिल में कुछ न कुछ खराबी आती ही रहती है. गन्ना तौल को भी बंद कर दिया गया है. कब चीनी मिल सही होगी ? गन्ने की तौल कब शुरू होगी ? इसको लेकर किसान बेहद परेशान हैं.

मिल बंद, काम ठप
जिले के पूरनपुर के चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ 16 नवंबर को हवन पूजन के साथ किया गया था. दूसरे दिन से मिल को नियमित चलाने का दावा अफसर कर रहे थे, मगर सप्ताह भर चीनी मिल बार-बार बंद होती रही. इस पर अफसर गन्ना की कमी होने का तर्क देते रहे. 4 दिनों से चीनी मिल नियमित पिराई कर रही थी. बीती गुरुवार की शाम तकनीकी समस्या आने पर चीनी मिल फिर बंद हो गई.

मिल बंद होते ही गन्ने की तौल रोक दी गई. इससे गन्ना से भरे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. कुछ ही देर में मिल यार्ड पूरी तरह से भर गया. चीनी मिल कर्मचारी मिल के 8 घंटे बाद चलने की उम्मीद जता रहे थे, मगर पूरी रात तक सुधार नहीं हो सका. चीनी मिल के बंद होने से ही किसान बेहद परेशान हो गया है.

जीएम ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए पीलीभीत चीनी मिल के जीएम असीम मिश्र ने बताया कि चार-पांच दिनों से चीनी मिल क्षमता के अनुरूप गन्ना की पिराई कर रही थी. पिछले 24 घंटे में 21 हजार क्विंटल से ज्यादा गन्ना पेरा गया. आरबीसी की सॉफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी है. उसे खुलवाया जा रहा है. शीघ्र ही खराबी दूरी कर चीनी मिल को चलवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.