पीलीभीतः यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अब जातिगत सम्मेलनों का सहारा ले रही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने जिले में बुधवार को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में विधान परिषद के सदस्य और समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने शिरकत किया. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए राजपाल ने योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए अब्बा जान के बयान पर पलटवार करते किया. इस दौरान राजपाल ने सीएम योगी के पिता के नाम को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की.
जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को लाल टोपी वाला गुंडा कहते हैं. अगर छोटे बच्चों को भी योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव का फोटो थमा दिया जाए तो फोटो देखकर वह बता देंगे कि गुंडा कौन है? उन्होंने कहा कि वह योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद से डरने वाले नहीं हैं. अगर उनके नेता मुलायम सिंह यादव के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा तो वह भी गलत बोलने से हर्ज नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें-भाजपा सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी, एक भी वादा पूरा नहीं कियाः अखिलेश यादव
सपा नेता राजपाल कश्यप वर्तमान की भाजपा सरकार को महंगाई भ्रष्टाचार विकास और भर्तियों को लेकर गिरते नजर आए. इसके साथ ही चिन्मयानंद के प्रखंड को उठाते हुए राजपा ने कहा कि एक आरोपी जिसने छात्रा का भविष्य बिगाड़ दिया, उसके साथ सरकार सहजता का परिचय दे रही है. वहीं दूसरी ओर आजम खान ने हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य बनाने के लिए यूनिवर्सिटी बनाई, उन्हें परिवार समेत जेल में डाल दिया गया.