पीलीभीत: आज सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जिले में एक महीने तक चलने वाले यातायात माह का शुभारंभ किया है. इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के दिशा-निर्देश जारी किए.
पुलिसकर्मियों को चेतावनी जारी करते हुए एसपी ने कहा कि जगह-जगह यातायात पुलिस जाकर सरकारी गाड़ियों का निरीक्षण करेगी और जिन गाड़ियों की फिटनेस और सीट बेल्ट नहीं होगी, उन पर कार्रवाई होगी. यह यातायात माह एक नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलाया जाएगा.
इस माह के अंतर्गत यातायात पुलिस और एआरटीओ मिलकर आम जनों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे. इसके लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसका शुभारंभ आज एसपी ने पुलिस लाइन परिसर से किया. इस दौरान हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहनों को भी रवाना किया.एसपी दिनेश कुमार ने यातायात माह शुभारंभ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनों को सुरक्षित बनाने के साथ-साथ पुलिस महकमे की भी सुरक्षा करना मेरा कर्तव्य है, इसलिए इस अभियान की शुरुआत सबसे पहले थानों से ही की जाएगी. यातायात प्रभारी को दिशा-निर्देश जारी किए गए कि सभी थानों में जाकर पुलिसकर्मियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए और जो भी यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाए. एसपी ने कहा कि थाने की सरकारी गाड़ियों में भी सीट बेल्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिन गाड़ियों में सीट बेल्ट नहीं है, उनका भी चालान काटा जाए. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाली बसों पर भी शिकंजा कसने का एसपी ने दिशा-निर्देश जारी किया है. एसपी ने कहा कि हर स्कूल की बस को चेक किया जाए. फिटनेस इंजन समेत तमाम जरूरी निरीक्षण किए जाएं. उसके बाद ही उन्हें सड़कों पर चलने दिया जाए.यातायात माह के शुभारंभ के दौरान एसपी ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी हो चाहे सब इंस्पेक्टर हो, इंस्पेक्टर हो अगर यातायात नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. एसपी ने कहा कि चाहे मैं ही क्यों न हूं, अगर ट्रैफिक पुलिस मुझे यातायात नियमों का उल्लंघन करते देखे तो मेरी गाड़ी का निसंकोच चालान कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें-शादी के लिए घर से भागे प्रेमी युगल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत