पीलीभीत: जिले के सीएमओ ऑफिस में ही कोरोना वायरस से बचाव के लिये जारी गाइडलाइन्स को दरकिनार करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई गईं. सीएमओ ऑफिस में 2000 से अधिक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए कोविड-19 वार्ड में नौकरी पाने के लिए साक्षात्कार देने पहुंचे.
जनपद पीलीभीत में सरकार के आदेश पर कोरोना वायरस वार्ड बनाया जाना है, जिसमें सीएमओ कार्यालय की तरफ से कोविड-19 को लेकर वार्ड बॉय, वार्ड आया, कोविड-19 चिकित्सक एमबीबीएस, कोविड-19 निश्चेतक, कोविड-19 स्त्री रोग विशेषज्ञ, कोविड-19 फिजिशियन, कोविड-19 स्टाफ नर्स, समेत कोविड-19 लैब टेक्नीशियन आदि की वैकेंसी निकाली गई. इसको लेकर सीएमओ कार्यालय में इंटरव्यू हो रहा है, लेकिन सीएमओ कार्यालय के अंदर चल रहे इंटरव्यू में तो अधिकारी अपने आप को सुरक्षित मानते हुए साक्षातकार करने में व्यस्त हैं.
वहीं सीएमओ कार्यालय के बाहर 2,000 से अधिक लोग नौकरी पाने के लिए साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे, लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का इंतजाम न कराने पर वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. भारी संख्या में अभ्यर्थियों का एक साथ खड़े होना, बिना मास्क लगाकर घूमना, जनपद के लिए घातक साबित हो सकता है. प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी करना जनपदवासियों को हानि पहुंचा सकता है.