पीलीभीत: जिले के एक महिला महाविद्यालय की एक छात्रा ने कॉलेज में सेक्स रैकेट चलने और प्रोफेसर द्वारा छात्राओं को नशीले पदार्थ के सेवन करने का दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. छात्रा ने प्रोफेसर का साथ देने वाली कुछ छात्राओं के भी नाम उजागर किए हैं. पूरे मामले पर एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है.
महिला महाविद्यालय की बीएससी की एक छात्रा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विद्यालय के गणित के प्रोफेसर कामरान आलम खान अय्याश किस्म का व्यक्ति है, जिसका व्यवहार ठीक नहीं है. प्रोफेसर विद्यालय में भोली भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर कर धूम्रपान, नशीले पदार्थों का उपयोग करने का दबाव बनाता है. छात्राओं को उक्त टीचर द्वारा अश्लील बुक्स, सेक्सुल टॉयज देकर अश्लीलता पर मजबूर किया जाता है.
विद्यालय की छात्राओं को निजी आवास पर बुलाकर अश्लील हरकत कर गलत संबंध बनाने को मजबूर कर देता है और विद्यालय की काफी लड़कियों के साथ गलत संबंध भी बना चुका है. विद्यालय की सैकड़ों लड़कियों के साथ रिलेशन बनाए गए हैं.
छात्रा ने बताया कि उसके साथ कामरान आलम खान द्वारा जालसाजी से घर बुलाकर धोखे से डरा धमका कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए और कहा कि उसको काला जादू आता है, तो वह लोगों का दिमाग कंट्रोल कर लेता है. छात्रा डर गई और कहीं जिक्र नहीं किया. बाद में उससे कहा गया, कि यदि किसी से राज खोला तो तो उसे विद्यालय से निकलवा देगा.
विद्यालय प्रबंधक उसकी से काफी घनिष्ठता है और उन्हें इस सारे कांड की जानकारी देता है और शामिल भी करता है. उसका कुछ नहीं हो सकता. कामरान ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी ने भी कहा कि उसके अंडरवर्ल्ड से कांटेक्ट है और वह कहीं से भी उठवा सकती है. छात्रा को यह धमकी दी गई कि उसके परिवार के साथ कुछ भी करवा सकता है.
आरोप है कि विद्यालय की कुछ लड़कियां उसका साथ दे रही है और वह उनसे जो चाहता है, अपने पक्ष में करवा लेता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी कामरान के मिले होने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि उनकी शह पर विद्यालय में सेक्स रैकेट चल रहा है. छात्रा ने कहा कि वह डरी हुई है. छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर विद्यालय में हो रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने की मांग की है. छात्रा ने कुछ अन्य कामरान का साथ देने वाली छात्राओं के नाम भी उजागर किए हैं.
इसे भी पढ़ें-प्रेमी ही निकला कातिल, 8 दिन बाद रेप व हत्या मामले का हुआ खुलासा
प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया है कि छात्रा से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप