पीलीभीतः बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से सरस्वती वंदना की जगह मदरसे की प्रार्थना कराने का मामला सामने आया था. इस पर विहिप ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. मामले में जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित करने का आदेश दिया है.
ईटीवी भारत की खबर का दिखा असर
- मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मामला है.
- विहिप कार्यकताओं के अनुसार बच्चों से सरस्वती वंदना की जगह मदरसे की प्रार्थना कराई जा रही थी.
- विहिप ने डीएम को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था.
- डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है.
पढ़ें- पीलीभीत में स्कूल की प्रेयर पर मचा बवाल
सरकारी किताबों के पीछे अंकित है सरस्वती वंदना
- सरकारी स्कूलों में रोजाना सुबह क्लास शुरू होने के पहले बच्चों को सरस्वती वंदना कराई जाती है.
- सरकार की तरफ से दी जाने वाली किताबों के पीछे सरस्वती वंदना लिखी होती है.
- इसका उद्देश्य यह होता है कि बच्चे इसे रोज पढ़ें, जिससे उन्हें याद हो जाए और बच्चे सरस्वती वंदना सुबह कर सकें.
इस मामले में एक ज्ञापन आया था कि कुछ धार्मिक रूप से प्रार्थना कराई जा रही है. बीएसए से आख्या मांगी गई है और जो दोषी हैं, उनको अवगत कराते हुए तत्काल निलंबित कराने के लिए निर्देशित किया गया है.
वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी