ETV Bharat / state

एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचेंगे सीएम योगी, हिरासत में लिए गए सपा पदाधिकारी - बीजेपी की जन विश्वास यात्रा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पीलीभीत में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे. सीएम के इस कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी थू-थू दिवस माने की तैयारी कर रही है. जानकारी होने पर पुलिस ने कई सपा पदाधिकारियों को हिरासत में लिया है.

पीलीभीत में सीएम योगी का कार्यक्रम.
पीलीभीत में सीएम योगी का कार्यक्रम.
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 1:36 PM IST

पीलीभीत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि सीएम योगी के आगमन पर सपा थू-थू दिवस मनाएगी. इस पूरे मामले पर खुफिया अलर्ट मिलने के बाद पुलिस महकमे ने सपा कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है.

थू-थू दिवस मनाने की तैयारी

शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में जन विश्वास यात्रा के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए सीएम योगी 2:55 पर पीलीभीत पहुंचेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम योगी की सभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोग भी हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. इस पूरे प्रोग्राम में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 6 सीओ 3 asp समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी संभालेंगे. सीएम योगी की सभा से पूर्व पीलीभीत के पुलिस महकमे को खुफिया अलर्ट मिला कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सीएम के आगमन पर थू-थू दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- राजनीतिक दल समय पर चाहते हैं चुनाव : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

छावनी में तब्दील हुआ कार्यालय

समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया. आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स को शहर के नकटा दाना चौराहे स्थित सपा कार्यालय पर भेज कर कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया. इसके साथ ही तमाम बड़े सपा नेताओं के घर पर दबिश भी दी गई और उन्हें नजरबंद कर दिया गया. सीएम योगी के कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री रहे हेमराज वर्मा को घर में ही नजरबंद कर दिया गया और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह को पार्टी कार्यालय से पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पुलिस लाइन पहुंचाया था.

पीलीभीत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि सीएम योगी के आगमन पर सपा थू-थू दिवस मनाएगी. इस पूरे मामले पर खुफिया अलर्ट मिलने के बाद पुलिस महकमे ने सपा कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है.

थू-थू दिवस मनाने की तैयारी

शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में जन विश्वास यात्रा के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए सीएम योगी 2:55 पर पीलीभीत पहुंचेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम योगी की सभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोग भी हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. इस पूरे प्रोग्राम में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 6 सीओ 3 asp समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी संभालेंगे. सीएम योगी की सभा से पूर्व पीलीभीत के पुलिस महकमे को खुफिया अलर्ट मिला कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सीएम के आगमन पर थू-थू दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- राजनीतिक दल समय पर चाहते हैं चुनाव : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

छावनी में तब्दील हुआ कार्यालय

समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया. आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स को शहर के नकटा दाना चौराहे स्थित सपा कार्यालय पर भेज कर कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया. इसके साथ ही तमाम बड़े सपा नेताओं के घर पर दबिश भी दी गई और उन्हें नजरबंद कर दिया गया. सीएम योगी के कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री रहे हेमराज वर्मा को घर में ही नजरबंद कर दिया गया और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह को पार्टी कार्यालय से पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पुलिस लाइन पहुंचाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.