ETV Bharat / state

'मोहब्बत भी आपसे शिकायत भी आपसे' कार्यकर्ता ने खून से लिखा अखिलेश यादव को खत - समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव

पीलीभीत में समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष आरिश खान ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को खून से एक पत्र लिखा है. उन्होंने आजम खां के उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव से शिकायत की है.

समाजवादी पार्टी छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष आरिश खान
समाजवादी पार्टी छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष आरिश खान
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 12:58 PM IST

पीलीभीत: समाजवादी पार्टी के खेमे में शुरू हुई अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. आजम खां के मुद्दे पर तमाम बड़े नेता बागी होते नजर आ रहे हैं तो वहीं, अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने भी सीतापुर की जेल में पहुंचकर आजम खां से मुलाकात की. पीलीभीत में भी आजम खां के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी ने अखिलेश यादव को खून से लिखकर शिकायती पत्र भेजा है.

समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष आरिश खान ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को खून से एक पत्र लिखा है. इस पत्र में सपा पदाधिकारी ने लिखा, 'मोहब्बत भी आपसे शिकायत भी आपसे.' सपा कार्यकर्ता ने पत्र में अखिलेश यादव से कहा कि आजम खां पर 25 मार्च से उत्पीड़न किया जा रहा है. इस संबंध में कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया. लगातार आजम खां पर हो रहे जुल्म के संबंध में आपसे शिकायत है. नेता प्रतिपक्ष रहते हुए भी आपने कोई बड़ा आंदोलन नहीं किया. कार्यकर्ताओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाए.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में दिखा योगी सरकार की सख्ती का असर, एक माह में 373 फरार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

यह कोई पहली बार नहीं है कि समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह सामने आई हो. इससे पहले भी पीलीभीत के रहने वाले पार्टी से निष्कासित पदाधिकारी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को पत्र लिखकर समुदाय विशेष पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज न उठाने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही आजम खां के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप भी अखिलेश यादव पर लगाया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: समाजवादी पार्टी के खेमे में शुरू हुई अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. आजम खां के मुद्दे पर तमाम बड़े नेता बागी होते नजर आ रहे हैं तो वहीं, अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने भी सीतापुर की जेल में पहुंचकर आजम खां से मुलाकात की. पीलीभीत में भी आजम खां के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी ने अखिलेश यादव को खून से लिखकर शिकायती पत्र भेजा है.

समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष आरिश खान ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को खून से एक पत्र लिखा है. इस पत्र में सपा पदाधिकारी ने लिखा, 'मोहब्बत भी आपसे शिकायत भी आपसे.' सपा कार्यकर्ता ने पत्र में अखिलेश यादव से कहा कि आजम खां पर 25 मार्च से उत्पीड़न किया जा रहा है. इस संबंध में कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया. लगातार आजम खां पर हो रहे जुल्म के संबंध में आपसे शिकायत है. नेता प्रतिपक्ष रहते हुए भी आपने कोई बड़ा आंदोलन नहीं किया. कार्यकर्ताओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाए.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में दिखा योगी सरकार की सख्ती का असर, एक माह में 373 फरार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

यह कोई पहली बार नहीं है कि समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह सामने आई हो. इससे पहले भी पीलीभीत के रहने वाले पार्टी से निष्कासित पदाधिकारी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को पत्र लिखकर समुदाय विशेष पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज न उठाने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही आजम खां के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप भी अखिलेश यादव पर लगाया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 25, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.