ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, वन विभाग के चालक और गाइड की मौत

पीलीभीत में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दो कर्मियों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

अनियंत्रित
अनियंत्रित
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 4:11 PM IST

पीलीभीत: जनपद के माधोटांडा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


जानकारी के अनुसार, माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मैनाकोट गांव निवासी सूरज (30) जिप्सी चालक और महेश कुमार गाइड के पद पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तैनात थे. सूरज अपने साथी महेश कुमार व शुभाकर के साथ बुधवार को बीसलपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. गुरुवार की सुबह तीनों बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. इसी दौरान पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर स्थित सिद्ध बाबा देव स्थल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि महेश और सूरज की मौके पर मौत हो गई. जबकि शुभाकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए. एक साथ दो शवों को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि सूरज और महेश आपस में फुफेरे भाई हैं. सूरज और महेश की मौत से चंद घंटों पहले उनके ही परिवार के एक बुजुर्ग की बीमारी के चलते मौत हुई थी. ऐसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.


माधोटांडा थाना अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. जबिक तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्म हवाएं बढ़ा रहीं तापमान, मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान

पीलीभीत: जनपद के माधोटांडा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


जानकारी के अनुसार, माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मैनाकोट गांव निवासी सूरज (30) जिप्सी चालक और महेश कुमार गाइड के पद पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तैनात थे. सूरज अपने साथी महेश कुमार व शुभाकर के साथ बुधवार को बीसलपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. गुरुवार की सुबह तीनों बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. इसी दौरान पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर स्थित सिद्ध बाबा देव स्थल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि महेश और सूरज की मौके पर मौत हो गई. जबकि शुभाकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए. एक साथ दो शवों को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि सूरज और महेश आपस में फुफेरे भाई हैं. सूरज और महेश की मौत से चंद घंटों पहले उनके ही परिवार के एक बुजुर्ग की बीमारी के चलते मौत हुई थी. ऐसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.


माधोटांडा थाना अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. जबिक तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्म हवाएं बढ़ा रहीं तापमान, मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.