पीलीभीतः जिले के एक कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर छात्रा से छेड़छाड़ और लव जेहाद का मामला दबाने का आरोप लगा है. पीड़िता की तहरीर पर बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने शोहदे समेत प्रधानाचार्य और शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन का आरोपी हबीबुल्ला खां जनूबी निवासी मोहम्मद नवाज अली अक्सर पीछा करता है. वह छेड़छाड़ भी करता है. बहन की शिकायत पर उसे ऐसा न करने के लिए समझाया. इसके बावजूद भी वह नहीं माना और बहन को परेशान करता रहा. उसके डर से बहन ने कोचिंग जाना छोड़ दिया.
आरोपी घर के आसपास चक्कर लगाने लगा. बहन को रास्ते में रोककर अगवा करने की धमकी देने लगा. आरोप है कि 11 दिसंबर को आरोपी ने बहन से कॉलेज में छेड़छाड़ की. उसकी हरकत वीडियो में कैद हो गई. बताया कि इस कॉलेज में ही छोटा भाई शिक्षक है. कॉलेज स्टाफ ने आरोपी का ही साथ दिया और पीड़िता के परिवार को धमकाते रहे. आरोप है कि प्रधानाचार्य भी आरोपी का साथ देते रहे. छात्रा को कॉलेज से नाम कटवाने की धमकी भी दी गई.
पीड़िता के परिवार ने इस पूरे मामले को लव जेहाद से जोड़कर बताया है. उनका कहना है कि शोहदा लव जेहाद का गिरोह चला रहा है. इस गिरोह को कॉलेज के प्रधानाचार्य और दो अन्य शिक्षक बढ़ावा दे रहे हैं.
पीड़िता की ओर से अब थाने में तहरीर दी गई है. आरोपी मोहम्मद नवाज अली, प्रधानाचार्य प्रभात सक्सेना, दो शिक्षक समेत पांच अन्य के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इस बारे में कोतवाल नरेश त्यागी का कहना है कि छात्रा के भाई ने तहरीर दी थी. उसी के आधार पर छेड़छाड़, मारपीट और धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रधानाचार्य और दो शिक्षक भी आरोपी बनाए गए हैं. विवेचना में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप