पीलीभीत: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक रेप पीड़िता अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को काफी समझाने कोशिश की, लेकिन रेप पीड़िता नहीं मानी. वहीं रेप पीड़िता ने बीसलपुर सीओ समेत बरखेड़ा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला बरखेड़ा थाने का है. जहां 24 अक्टूबर 2020 को एक रेप पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिस पर पुलिस लगातार विवेचना कर रही थी. लेकिन आरोपी युवक की गिरफ्तारी न होने पर रेप पीड़िता अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गई.
जानिए क्या है मामला
जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की ने अपने पास के गांव के लड़के प्रेम पाल पर आरोप लगाया था कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ जबरन संबंध बनाया. जिसकी वीडियो भी बनाया थी, आरोपी युवक वीडियो को वायरल करने की लगातार धमकी देकर जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. जिस पर रेप पीड़िता की तहरीर पर बरखेड़ा पुलिस ने 24 अक्टूबर को थाने में मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई.
आरोपी युवक रेप पीड़िता को लगातार जान से मारने की दे रहा धमकी
कलेक्टर परिसर में धरने पर बैठी रेप पीड़िता ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर रही है. बल्कि आरोपी युवक लगातार खुलेआम घूम रहा है, और मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.
बरखेड़ा पुलिस समझौते का बना रही दबाव
रेप पीड़िता का आरोप है कि मुझको लगातार आरोपी युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है. जब इस संबंध में बरखेड़ा पुलिस और बीसलपुर की ओर से बातचीत की गई. तब भी आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है. वहीं बरखेड़ा पुलिस लगातार समझौता बनाने का दबाव भी बना रही है.
रेप पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है, बल्कि बरखेड़ा पुलिस लगातार समझौता का दबाव बना रही है, वहीं बीसलपुर सीओ से इस संबंध में बातचीत की गई तो वह लगातार समझा-बुझाकर घर भेज रहे हैं, बल्कि आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं करवा रहे हैं , और आरोपी युवक मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है.