ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज - शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

पीलीभीत में दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

युवती के साथ दुष्कर्म.
युवती के साथ दुष्कर्म.
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:51 PM IST

पीलीभीतः बीसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती ने कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने पीड़िता को बरेली बुलाया और धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही अश्लील वीडियो, फोटो बना लिए. आरोप है कि इनका सहारा लेकर पीड़िता को कई बार अलग-अलग स्थान पर बुलाकर आरोपी ने दुष्कर्म करता रहा. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो शादी की बात कह कर जबरन युवती का गर्भपात भी करा दिया.

शिकायत करने के बाद हुई गोद भराई

आरोपी के खिलाफ जब पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी तो कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने गोद भराई कर ली. जिसमें परिवार के सभी लोग शामिल हुए, लेकिन गोद भराई के बाद फिर आरोपी शादी से इनकार करने लगा. दुष्कर्म पीड़िता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि युवती जब पूरे मामले की शिकायत करने पुलिस लाइन आ रही थी. तब आरोपी पक्ष के लोगों ने उसे घेर कर गाली गलौज की. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मार पिटाई भी की और शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री के क्षेत्र में मरीजों की रक्षा 'रामभरोसे'

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

युवती का कहना है कि उसने कई बार पूरे मामले पर बीसलपुर पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद मजबूरन उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. सुनगढ़ी के थानाध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि कोर्ट के आदेश मिलने पर नया संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है.

पीलीभीतः बीसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती ने कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने पीड़िता को बरेली बुलाया और धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही अश्लील वीडियो, फोटो बना लिए. आरोप है कि इनका सहारा लेकर पीड़िता को कई बार अलग-अलग स्थान पर बुलाकर आरोपी ने दुष्कर्म करता रहा. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो शादी की बात कह कर जबरन युवती का गर्भपात भी करा दिया.

शिकायत करने के बाद हुई गोद भराई

आरोपी के खिलाफ जब पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी तो कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने गोद भराई कर ली. जिसमें परिवार के सभी लोग शामिल हुए, लेकिन गोद भराई के बाद फिर आरोपी शादी से इनकार करने लगा. दुष्कर्म पीड़िता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि युवती जब पूरे मामले की शिकायत करने पुलिस लाइन आ रही थी. तब आरोपी पक्ष के लोगों ने उसे घेर कर गाली गलौज की. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मार पिटाई भी की और शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री के क्षेत्र में मरीजों की रक्षा 'रामभरोसे'

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

युवती का कहना है कि उसने कई बार पूरे मामले पर बीसलपुर पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद मजबूरन उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. सुनगढ़ी के थानाध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि कोर्ट के आदेश मिलने पर नया संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.