पीलीभीत: जनपद में पैसों के लेन-देन के चलते रेलवे के गेटमैन की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को अपने ही घर में दफना दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लिया गया. अन्य की भी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से इटावा का रहने वाला कमलेश न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विथरा रेलवे क्रॉसिंग पर भतार गेटमैन तैनात था. उसने भमोरा गांव के रहने वाले दीनदयाल से कुछ पैसे उधार ले रखे थे. मंगलवार को वह दीनदयाल को छोड़ने उसके घर गया था. इस दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर कुछ विवाद हो गया और दीनदयाल ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर कमलेश की गला रेत कर हत्या कर दी.
फिर पकड़े जाने के डर से दीनदयाल ने युवक का शव अपने ही घर में दफना दिया. गेटमैन के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. इस दौरान पुलिस ने दीनदयाल के घर से जमीन में दफनाया गया शव बरामद कर लिया और दीनदयाल को भी हिरासत में ले लिया.
वहीं, न्यूरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-Dussehra 2022: विजयदशमी पर नीलकंठ से कहें मन की बात, जाग उठेगा भाग्य