ETV Bharat / state

Pilibhit News: स्कूल में छात्रा को एक चोटी में देख बौखलाई प्रिंसिपल, कैची से काटे बाल...पढ़िए पूरी खबर - स्कूल में प्रिंसिपल ने काटी छात्रा की चोटी

पीलीभीत में स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा की चोटी काटे जाने का मामला सामने आया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
Pilibhit News: स्कूल में छात्रा को एक चोटी में देख बौखलाए प्रिंसिपल, कैची से काटे बाल
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:23 PM IST

पीलीभीतः जिले के एक स्कूल की प्रिंसिपल छात्रा को एक चोटी में देखकर इस कदर बौखलाई कि उसने कैची लेकर उसके बाल काट डाले. छात्रा के परिजनों ने थाने में इस संबंध में तहरीर दी है. हालांकि अभी इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोप के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

घटनाक्रम बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक स्कूल का बताया जा रहा है. दसवीं की छात्रा के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को छात्रा स्कूल गई थी. इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रा को एक चोटी में देख लिया. आरोप है कि इससे गुस्साई प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसके बाल काट दिए. इस घटना के बाद छात्रा रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. परिजन छात्रा को थाने ले गए. थाने में छात्रा के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है. साथ ही प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल से जब पूरे मामले पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि छात्रा स्कूल देरी से आई थी इसलिए छात्रा को डांटकर क्लास में भेज दिया. बाल काटने की बात गलत है. प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि जब छात्राएं सिंगल चोटी में लगातार स्कूल आती हैं और नियमों की अनदेखी करती हैं तो कभी-कभी छात्राओं के थोड़े-थोड़े बाल काट दिए जाते हैं. वहीं, घटना पर बीसलपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार का कहना है कि छात्रा की ओर से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा

पीलीभीतः जिले के एक स्कूल की प्रिंसिपल छात्रा को एक चोटी में देखकर इस कदर बौखलाई कि उसने कैची लेकर उसके बाल काट डाले. छात्रा के परिजनों ने थाने में इस संबंध में तहरीर दी है. हालांकि अभी इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोप के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

घटनाक्रम बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक स्कूल का बताया जा रहा है. दसवीं की छात्रा के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को छात्रा स्कूल गई थी. इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रा को एक चोटी में देख लिया. आरोप है कि इससे गुस्साई प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसके बाल काट दिए. इस घटना के बाद छात्रा रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. परिजन छात्रा को थाने ले गए. थाने में छात्रा के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है. साथ ही प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल से जब पूरे मामले पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि छात्रा स्कूल देरी से आई थी इसलिए छात्रा को डांटकर क्लास में भेज दिया. बाल काटने की बात गलत है. प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि जब छात्राएं सिंगल चोटी में लगातार स्कूल आती हैं और नियमों की अनदेखी करती हैं तो कभी-कभी छात्राओं के थोड़े-थोड़े बाल काट दिए जाते हैं. वहीं, घटना पर बीसलपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार का कहना है कि छात्रा की ओर से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.