पीलीभीतः उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में पीलीभीत में जहानाबाद थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी नेता दुर्गा चरण गुप्ता पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत बीएसपी नेता के दोनों बेटों को भी पुलिस ने गैंगस्टर का आरोपी बनाया है.
जिले में शहर विधानसभा सीट पर बीएसपी के टिकट के लिए दावेदारी ठोकने वाले दुर्गा चरण गुप्ता उर्फ अन्ना भैया पर जहानाबाद थाना अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर गैंगस्टर का मामला पंजीकृत किया गया है. थाना अध्यक्ष का आरोप है कि आरोपी दुर्गा चरण गुप्ता द्वारा अपने परिवार के साथ मिलकर लूट गाली गलौज मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. इस गैंग की वजह से जिले में भय का माहौल है. जिले भर के अगल-अलग थानों में गैंग लीडर दुर्गा चरण गुप्ता (अन्ना भैया) के खिलाफ 11 मामले पंजीकृत हैं. जिनमें कई मामले घर में घुसकर गाली-गलौज मारपीट जैसे हैं. इन सभी मामलों का हवाला देकर जहानाबाद थाना पुलिस ने बीएसपी नेता दुर्गा चरण गुप्ता और उनके बेटे शिवा गुप्ता और शगुन गुप्ता पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बंद कमरे में मिले शव
बीएसपी नेता पर गैंगस्टर की कार्रवाई के मामले में जब जहानाबाद थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कटियार से जानकारी ली गई तो थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी दुर्गा चरण गुप्ता पर जिले के अलग-अलग थानों में कई मामले पंजीकृत हैं. आरोपी और उसके दोनों बेटे के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं.
वहीं बसपा नेता दुर्गा चरण गुप्ता पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने के बाद बसपा नेता की बेटी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बसपा नेता की बेटी एक जनप्रतिनिधि पर तमाम संगीन आरोप लगाती नजर आ रही है. इसके साथ ही पुलिस पर मनमानी कार्रवाई करने का आरोप लगाकर बसपा नेता की बेटी परिवार के साथ आत्महत्या करने की भी चेतावनी दे रही है.
(नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)