ETV Bharat / state

पिता का आरोप, गैर समुदाय के युवक नाबालिग बेटियों को भगाकर ले गए थे - लव जिहाद

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गायब तीन किशोरियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. किशोरियों के पिता ने इस संबंध में थाने में एक तहरीर थी., जिसके बाद पुलिस ने तीनों के बरामद किया है.

गैर समुदाय के युवक नाबालिग बेटियों को भगाकर ले गए थे
गैर समुदाय के युवक नाबालिग बेटियों को भगाकर ले गए थे
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 3:14 PM IST

पीलीभीत: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन नाबालिग किशोरियों को गैर समुदाय के चार युवक बहला-फुसलाकर ले गए थे, जिसके बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस ने रविवार सुबह तीनों किशोरियों को बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है.

जानकारी देते एसपी
जानिए पूरा मामला

पीलीभीत के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने कोतवाली पुलिस को 6 अगस्त को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि पीड़ित एक सरकारी विभाग में माली के पद पर तैनात है. पीड़ित का कहना था कि उसकी तीन नाबालिग बेटियां जिनकी उम्र 17 वर्ष 15 वर्ष और 13 वर्ष है, उनको गैर समुदाय के चार युवक बहला-फुसलाकर घर के सामान समेत भगा ले गए थे, जिसके बाद पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत तमाम संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत किया था.

पुलिस ने किया किशोरियों को बरामद

पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद एसपी किरीट कुमार ने कोतवाली थाना पुलिस को जल्द पूरी घटना में वर्कआउट करने के दिशा निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद रविवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया. पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी किरीट कुमार ने बताया है कि तीनों किशोरियों को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. मजिस्ट्रेट के समक्ष तीनों के बयान कराए जाएंगे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


पिता से मिली तहरीर के आधार पर जब कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी तो घटना में नामजद किया गया एक आरोपी अपने घर पर ही मिला. वहीं पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की भूमिका पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

पीलीभीत: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन नाबालिग किशोरियों को गैर समुदाय के चार युवक बहला-फुसलाकर ले गए थे, जिसके बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस ने रविवार सुबह तीनों किशोरियों को बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है.

जानकारी देते एसपी
जानिए पूरा मामला

पीलीभीत के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने कोतवाली पुलिस को 6 अगस्त को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि पीड़ित एक सरकारी विभाग में माली के पद पर तैनात है. पीड़ित का कहना था कि उसकी तीन नाबालिग बेटियां जिनकी उम्र 17 वर्ष 15 वर्ष और 13 वर्ष है, उनको गैर समुदाय के चार युवक बहला-फुसलाकर घर के सामान समेत भगा ले गए थे, जिसके बाद पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत तमाम संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत किया था.

पुलिस ने किया किशोरियों को बरामद

पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद एसपी किरीट कुमार ने कोतवाली थाना पुलिस को जल्द पूरी घटना में वर्कआउट करने के दिशा निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद रविवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया. पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी किरीट कुमार ने बताया है कि तीनों किशोरियों को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. मजिस्ट्रेट के समक्ष तीनों के बयान कराए जाएंगे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


पिता से मिली तहरीर के आधार पर जब कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी तो घटना में नामजद किया गया एक आरोपी अपने घर पर ही मिला. वहीं पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की भूमिका पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.