पीलीभीत: होली का त्योहार आते ही कच्ची शराब बेचने वालों के हौसले भी बढ़ गए हैं. जिले के थाना बीसलपुर और थाना जहानाबाद क्षेत्र में पुलिस ने घरों के अन्दर व खेतों की जमीन के अन्दर से अवैध कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने 200 लीटर कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.
जिले में पुलिस और आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ घरों में अवैध कच्ची शराब रखी है. प्रशासनिक टीम ने गोबलपुर पतीपुर गांव में सुनील कुमार के घर के छापा मारा. जहां जमीन के अंदर कच्ची शराब बरामद हुई. इसके साथ ही खेत में जमीन के अंदर से भी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब को बरामद किया है.
पुलिस ने इस मामले में बनवारी लाल और अनिकेत को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने के तैयारी में जुट गई है. वहीं पुलिस अन्य स्थानों पर कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत: महोफ रेंज में दिखा बाघ-बाघिन का जोड़ा, डीएफओ ने कैमरे में किया कैद
लगातार अवैध शराब की छापेमारी की जा रही है. जिसमें जहानाबाद, बीसलपुर क्षेत्र में भी छापेमारी की गई. जिसमें शराब को लोगों ने जमीन के नीचे छिपा रखा था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
-अभिषेक दीक्षित,पुलिस अधीक्षक