पीलीभीत: जिले की शान पीलीभीत टाइगर रिजर्व में टाइगर का दीदार करने आने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. टाइगर का दीदार करने वाले लोग अब टाइगर के बीच में रुक भी सकेंगे. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में थारू हट बनकर तैयार हो रही है, जिससे यहां पर आने वाले लोगों को अब रुकने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.
सैलानियों को होगी सुविधा
पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन यहां घूमने आने वाले लोगों को लगातार अच्छी सुविधाएं देने का प्रयास करता रहता है. इसी क्रम में यहां के चूका बीच पर थारू हट बनवाई जा रही है, जोकि लगभग पूरी तरह तैयार हो चुकी है. हट बन जाने के बाद यहां पर आने वाले सैलानियों को अब रुकने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी.
दिसंबर से होगी ऑनलाइन बुकिंग
थारू हट में ठहरने की सैलानियों की इच्छा अब जल्द पूरी हो सकेगी. पर्यटन विभाग की ओर से हट को बनाने का पूरा काम कर लिया गया है. जल्द ही कार्यदायी संस्था हट को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हैंडोवर करेगी. इसकी औपचारिकता पूरी की जा रही है. संभावना है कि दिसंबर से हट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.
बैंबू हट पर चल रहा काम
मौजूदा समय में चुका बीच पर ट्री हट की ही बुकिंग शुरू है. पानी में हट बनाने का काम चल रहा है. पानी में हट बनने के बाद सैलानियों का पानी के बीच ठहरने का सपना पूरा जाएगा. पानी में बनी हट पुरानी होने के कारण इसकी बुकिंग बंद कर दी गई थी. पानी में बनी हट का भी काम अंतिम दौर में है.