ETV Bharat / state

पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सरकार को लिखा पत्र, मांगे 10 हाथी - रिजर्व प्रशासन ने की दस हाथियों की मांग

पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सरकार से पत्र लिखकर दस हाथियों की मांग की है. रिजर्व प्रशासन का कहना है कि हाथियों के आने से टाइगर्स की मॉनिटरिंग करने में सुविधा होगी.

etv bharat
रिजर्व प्रशासन ने की दस हाथियों की मांग.
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:56 PM IST

पीलीभीत: हिमालय की तलहटी में बसा पीलीभीत अपने टाइगर रिजर्व को लेकर प्रदेश में खास पहचान रखता है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में टाइगर की बढ़ती संख्या के साथ टाइगर की निगरानी और मॉनिटरिंग करने के लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन को हाथियों की जरूरत आन पड़ी है. जिसको लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कर्नाटक सरकार से 10 हाथियों की मांग की है.

रिजर्व प्रशासन ने की दस हाथियों की मांग.

कर्नाटक सरकार को लिखा पत्र

  • पीलीभीत टाइगर को अब हाथियों की जरूरत आन पड़ी है.
  • टाइगर रिजर्व ने अपनी जरूरत के हिसाब से कर्नाटक सरकार को पत्र लिखा है.
  • पत्र में टाइगर रिजर्व प्रशासन ने कर्नाटक सरकार से 10 हाथियों की मांग की है.
  • पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 5 रेंज है, सभी रेंजों में 2-2 हाथियों को रखा जाएगा.
  • रेंजों में इन्ही हाथियों के द्वारा टाइगर की मॉनिटरिंग की जाएगी.
  • इन हाथियों को रेंज ऑफिस के बाहर ही रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों के 9 हजार हेक्टेयर जमीन पर इंसानों का कब्जा

टाइगर रिजर्व में टाइगर की बढ़ती संख्या को देखते हुए हमने कर्नाटक सरकार को पत्र लिखकर दस हाथियों की मांग की है. टाइगर रिजर्व में 5 रेंज है, सभी रेंजों में 2-2 हाथियों को रखा जाएगा और इन्ही हाथियों से रेंज की मॉनिटरिंग की जाएगी.
- नवीन खंडेलवाल, डिप्टी डायरेक्टर, टाइगर रिजर्व

पीलीभीत: हिमालय की तलहटी में बसा पीलीभीत अपने टाइगर रिजर्व को लेकर प्रदेश में खास पहचान रखता है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में टाइगर की बढ़ती संख्या के साथ टाइगर की निगरानी और मॉनिटरिंग करने के लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन को हाथियों की जरूरत आन पड़ी है. जिसको लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कर्नाटक सरकार से 10 हाथियों की मांग की है.

रिजर्व प्रशासन ने की दस हाथियों की मांग.

कर्नाटक सरकार को लिखा पत्र

  • पीलीभीत टाइगर को अब हाथियों की जरूरत आन पड़ी है.
  • टाइगर रिजर्व ने अपनी जरूरत के हिसाब से कर्नाटक सरकार को पत्र लिखा है.
  • पत्र में टाइगर रिजर्व प्रशासन ने कर्नाटक सरकार से 10 हाथियों की मांग की है.
  • पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 5 रेंज है, सभी रेंजों में 2-2 हाथियों को रखा जाएगा.
  • रेंजों में इन्ही हाथियों के द्वारा टाइगर की मॉनिटरिंग की जाएगी.
  • इन हाथियों को रेंज ऑफिस के बाहर ही रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों के 9 हजार हेक्टेयर जमीन पर इंसानों का कब्जा

टाइगर रिजर्व में टाइगर की बढ़ती संख्या को देखते हुए हमने कर्नाटक सरकार को पत्र लिखकर दस हाथियों की मांग की है. टाइगर रिजर्व में 5 रेंज है, सभी रेंजों में 2-2 हाथियों को रखा जाएगा और इन्ही हाथियों से रेंज की मॉनिटरिंग की जाएगी.
- नवीन खंडेलवाल, डिप्टी डायरेक्टर, टाइगर रिजर्व

Intro:up_pil_01_elephent in tiger resurve_vis_byte_7203535

पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हांथी की पड़ी जरूरत, कर्नाटक सरकार से की हांथीयो की मांग


पूरी खबर मोजो से भेजी गई है उपरोक्त स्लग के माध्यम से, बाकी विसुअल यहां लगे हुए हैं Body:up_pil_01_elephent in tiger resurve_vis_byte_7203535

पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हांथी की पड़ी जरूरत, कर्नाटक सरकार से की हांथीयो की मांग


पूरी खबर मोजो से भेजी गई है उपरोक्त स्लग के माध्यम से, बाकी विसुअल यहां लगे हुए हैं Conclusion:up_pil_01_elephent in tiger resurve_vis_byte_7203535

पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हांथी की पड़ी जरूरत, कर्नाटक सरकार से की हांथीयो की मांग


पूरी खबर मोजो से भेजी गई है उपरोक्त स्लग के माध्यम से, बाकी विसुअल यहां लगे हुए हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.