पीलीभीत: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश-प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसे लेकर कई तरह की भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि इन खबरों से दूर रहें और जो भी इस अफवाह को शेयर करेगा उसके प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत:जिलाधिकारी ने चलाई मुहिम, किसानों को पराली से खाद बनाने का दिखाया डेमो
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सभी विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राएं आक्रोशित होकर उपद्रव कर रहे हैं.
- सोशल मीडिया के सहारे लोगों तक भ्रामक खबरें भी फैलाई जा रही हैं.
- इस भ्रामक खबरों को रोकने के लिए शासन से लेकर प्रशासन पूरी तरह कोशिश कर रहा है.
- पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने कहा कि कई तरह की भ्रामक खबरें वायरल की जा रही हैं.
- इस भ्रामक खबरों का उपयोग उपद्रवी लोग कर रहे हैं.
- प्रशासन ने कहा कि इस तरह की अफवाहें जो भी सख्स फैलाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- इसके लिए सोशल मीडिया टीम लगातार सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है.