पीलीभीत/कन्नौज/उन्नाव: सेना के जवानों को लेकर जा रहा आर्मी का एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के दौरान दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल, मौके पर अन्य जवानों ने अभियान चलाकर सभी घायलों को बाहर निकाला है. वहीं, कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पोकलैंड मशीन लादकर लखनऊ से इटावा जा रहा तेज रफ्तार ट्राला खाई में पलट गया. इससे एक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खारजा नहर मोड़ का बताया जा रहा है. गुरुवार को चंपावत से जवानों को लेकर लखनऊ जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में सवार राजपूताना रेजीमेंट के 12 से अधिक जवान हादसे का शिकार हो गए. हादसे के दौरान भारतीय सेना के जवान मुकेश कुमार व मनीष को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर ही मौजूद सेना के अन्य जवानों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया और सभी घायलों को बाहर निकाला गया. सेना के जवान अपनी ही एंबुलेंस से घायलों को लेकर बरेली रवाना हो गए. माधोटांडा थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आर्मी जवानों को लेकर जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: एटा में गिरी मिट्टी की ढाय, तीन बच्चों की मौत
दूसरा हादसा कन्नौज में हुआ. लखनऊ से पोकलैंड मशीन लादकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर ट्राला इटावा जा रहा था. जैसे ही ट्राला गुरुवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास पहुंचा. तभी चालक को झपकी आने की वजह से ट्राला अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे पलट गया. हादसे में ट्राला में बैठे रायबरेली जनपद के रतनसीपुर गांव निवासी सूरज प्रसाद (30) व अमेठी जनपद के कमरौली थाना क्षेत्र के पलिया पश्चिमी मौजा के पूरेहरिलाल तिवारीपुरवा गांव निवासी तुलसी राम व दिलीप घायल हो गए. घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सूरज प्रसाद को मृत घोषित कर दिया.
तीसरा हादसा उन्नाव में हुआ. गुरुवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आगरा से सामान लादकर लखनऊ जा रहा ट्रक अपने आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया और उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने शव को जेसीबी से ट्रक काटकर निकलवाया. वहीं, कंटेनर में सवार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. ड्राइवर को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया. बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज ने बताया कि आज एक दुर्घटना जो लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 245 पर हुई. इसमें सवार दोनों ट्रकों के ड्राइवरों में एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. यह हादसा ट्रक ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण हुआ.