पीलीभीत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में प्रधानमंत्री कर्मयोगी धन स्कीन के तहत व्यापारियों को पेंशन देने की बात कही है. साथ ही छोटे व्यापारियों को 59 मिनट में लोन देने की बात कही, जिससे पीलीभीत की व्यापारियों में खुशी की लहर दौड उठी. मोदी सरकार के इस फैसले पर व्यापारियों ने कहा कि "मोदी हैं तो मुमकिन है."
बजट पर पीलीभीत के व्यापारियों की राय-
- दुकानदारों ने बजट पर जताई खुशी.
- दुकानदार मोहम्मद वाहिद ने कहा, सरकार का बजट छोटे व्यापारियों के हित में है.
- व्यापार मंडल के अध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा, हम व्यापारियों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया.
- दुकानदार राम प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का यह बहुत ही शानदार कदम है.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा कि पेंशन की मांग हम लोग बहुत पहले से उठाते आ रहे हैं. इस बार सरकार ने हम लोगों की उस बात पर ध्यान दिया है. इस तरह के बजट का हम लोग स्वागत करते हैं.