ETV Bharat / state

बजट-2019: पीलीभीत के व्यापारियों में खुशी की लहर, कहा- मोदी हैं तो मुमकिन है - मोदी सरकरा-2

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. इस बजट में छोटे व्यापारियों को लोन देने की बात कही गई. पीलीभीत के व्यापारी मोदी सरकार के इस बजट से काफी खुश हैं.

बजट को लेकर पीलीभीत के व्यापारियों में खुशी.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 5:18 AM IST

पीलीभीत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में प्रधानमंत्री कर्मयोगी धन स्कीन के तहत व्यापारियों को पेंशन देने की बात कही है. साथ ही छोटे व्यापारियों को 59 मिनट में लोन देने की बात कही, जिससे पीलीभीत की व्यापारियों में खुशी की लहर दौड उठी. मोदी सरकार के इस फैसले पर व्यापारियों ने कहा कि "मोदी हैं तो मुमकिन है."

बजट को लेकर पीलीभीत के व्यापारियों में खुशी.

बजट पर पीलीभीत के व्यापारियों की राय-

  • दुकानदारों ने बजट पर जताई खुशी.
  • दुकानदार मोहम्मद वाहिद ने कहा, सरकार का बजट छोटे व्यापारियों के हित में है.
  • व्यापार मंडल के अध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा, हम व्यापारियों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया.
  • दुकानदार राम प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का यह बहुत ही शानदार कदम है.

व्यापार मंडल के अध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा कि पेंशन की मांग हम लोग बहुत पहले से उठाते आ रहे हैं. इस बार सरकार ने हम लोगों की उस बात पर ध्यान दिया है. इस तरह के बजट का हम लोग स्वागत करते हैं.

पीलीभीत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में प्रधानमंत्री कर्मयोगी धन स्कीन के तहत व्यापारियों को पेंशन देने की बात कही है. साथ ही छोटे व्यापारियों को 59 मिनट में लोन देने की बात कही, जिससे पीलीभीत की व्यापारियों में खुशी की लहर दौड उठी. मोदी सरकार के इस फैसले पर व्यापारियों ने कहा कि "मोदी हैं तो मुमकिन है."

बजट को लेकर पीलीभीत के व्यापारियों में खुशी.

बजट पर पीलीभीत के व्यापारियों की राय-

  • दुकानदारों ने बजट पर जताई खुशी.
  • दुकानदार मोहम्मद वाहिद ने कहा, सरकार का बजट छोटे व्यापारियों के हित में है.
  • व्यापार मंडल के अध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा, हम व्यापारियों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया.
  • दुकानदार राम प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का यह बहुत ही शानदार कदम है.

व्यापार मंडल के अध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा कि पेंशन की मांग हम लोग बहुत पहले से उठाते आ रहे हैं. इस बार सरकार ने हम लोगों की उस बात पर ध्यान दिया है. इस तरह के बजट का हम लोग स्वागत करते हैं.

Intro:देश की दूसरी वित्त मंत्री निर्मला सीता रामायण प्रधानमंत्री कर्मयोगी धन स्कीन के तहत व्यापारियों को पेंशन देने की बात कही साथ ही छोटे व्यापारियों को 59 मिनट में लोन देने की बात कही जिससे पीलीभीत की व्यापारियों में खुशी की लहर दौड उठी, मोदी सरकार के इस फैसले पर व्यापारियों ने कहा कि " मोदी है तो मुमकिन है " तोजानते हैं पीलीभीत के व्यापारियों पर क्या है इस बजट की राय...


Body:आपको पता दें वित्त मंत्री निर्मला सीता रामायण प्रधानमंत्री कर्मयोगी धन इसकी भी पेंशन योजना के तहत लगभग तीन करोड़ रिटेल कारोबारी और दुकानदारों को लाभ देने की बात कही है , साथ ही 59 मिनट में छोटे व्यापारियों को लोन दें3 कि बात कही है जिसपर पीलीभीत के व्यापारियों और छोटे दुकानदारों में काफी उत्साह देखने को मिला, दुकानदारों ने मोदी सरकार के इस फैसले पर काफी खुशी जताई और कहा कि मोदी सरकार ही इस तरह के कदम उठा सकती है।


Conclusion:परचून की दुकान चला रहे मोहम्मद वाहिद ने संसद में पारित हो रहे बजट में छोटे व्यापारियों को लाभान्वित होने की योजना सुनकर कहा कि मोदी सरकार का यह कदम बेहद ही खुश कर देने वाला है, इस कदम से हम छोटे व्यापारियों को बहुत लाभ होगा, साथ ही 59 मिनट में लोन मिलने पर कहा की इससे हम लोगो को समय पर लोन मिल जाएगा

बाइट- मोहम्मद वाहिद

व्यापार मंडल के अध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा कि पेंशन की मांग हम लोग बहुत पहले से उठाते आ रहे हैं, ओर इस बार सरकार ने हम लोगो की उस बात पर ध्यान दिया, ओर आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में हम लोगों के लिए इस तरह का बजट पास किया, इस तरह के बजट का हम लोग स्वागत करते हैं

बाइट- अफरोज जिलानी ( पीलीभीत व्यापार मंडल अध्यक्ष )

मोबाइल की दुकान चालाया रहे राम प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का यह बहुत ही शानदार कदम है, इससे हम छोटे छोटे व्यापारियों को बहुत लाभ होगा, बस मोदी सरकार से ये उम्मीद है कि यह योजना जमीनी स्तर पर अच्छे से आ जाये जिससे हम लोगो। को लाभ हो सके बाकी मोदी सरकार देश की ऐसी सरकार है जो इस तरह की योजनायें ला सकती है, बाकी " मोदी है तो मुमकिन है "

बाइट- राम प्रताप सिंह
Last Updated : Jul 6, 2019, 5:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.