ETV Bharat / state

पीलीभीत: 2 साल से आतंक बने तेंदुए का वन विभाग ने किया रेस्क्यू - वन विभाग

जिले के अमरिया थाना क्षेत्र में दो साल से एक तेंदुए का आतंक बना हुआ था. वहीं तमाम प्रयासों के बाद कल रात वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया. बीते दो सालों में इस तेंदुए ने कई लोगों पर जानलेवा हमला किया था.

तेंदुए का वन विभाग ने किया रेस्क्यू
तेंदुए का वन विभाग ने किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 1:00 PM IST

पीलीभीत: जिले के अमरिया क्षेत्र में तेंदुए का आतंक पिछले दो साल से बना हुआ था. इन दो सालों में तेंदुए ने कई लोगों पर हमला किया. कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया था. फिलहाल आतंक का पर्याय बने तेंदुए का वन विभाग ने सफल रेस्क्यू कर लिया है.

दरअसल, टाइगर के लिए जाना जाने वाला अमरिया क्षेत्र में बीते दो सालों में तेंदुए ने कई लोगों पर जानलेवा हमला किया. साथ ही पिछले 4 महीने में ग्रामीणों के कई मवेशियों को भी अपना शिकार बना लिया. लगातार घटनाओं के बाद ग्रामीणों आक्रोशित हो गए. इसके बाद वन विभाग की टीम ने पिछले दो महीने पहले 25 अगस्त से इसे पकड़ने की शुरुआत की थी. इसको लेकर अलग-अलग जगह चार पिंजरे भी लगाए गए थे. लेकिन तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से लगातार दूर जा रहा था. लेकिन बीती रात अमरिया थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में लगे पिंजरे में तेंदुआ शिकार की लालच में फंस गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू करते हुए तेंदुए का मेडिकल कराया. इसमें तेंदुए के पैर में चोट की पुष्टि की गई. तेंदुआ पांच साल का नर बताया जा रहा है.

डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार प्रयासरत थी. बीती रात सूरजपुर गांव में लगे पिंजरे में तेंदुए के फंसने की सूचना मिली थी. इसके बाद सफल रेस्क्यू कर उसका मेडिकल कराया गया. जांच में उसके पैर पर चोट पाया गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. इसकी उम्र करीब 5 साल है.

पीलीभीत: जिले के अमरिया क्षेत्र में तेंदुए का आतंक पिछले दो साल से बना हुआ था. इन दो सालों में तेंदुए ने कई लोगों पर हमला किया. कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया था. फिलहाल आतंक का पर्याय बने तेंदुए का वन विभाग ने सफल रेस्क्यू कर लिया है.

दरअसल, टाइगर के लिए जाना जाने वाला अमरिया क्षेत्र में बीते दो सालों में तेंदुए ने कई लोगों पर जानलेवा हमला किया. साथ ही पिछले 4 महीने में ग्रामीणों के कई मवेशियों को भी अपना शिकार बना लिया. लगातार घटनाओं के बाद ग्रामीणों आक्रोशित हो गए. इसके बाद वन विभाग की टीम ने पिछले दो महीने पहले 25 अगस्त से इसे पकड़ने की शुरुआत की थी. इसको लेकर अलग-अलग जगह चार पिंजरे भी लगाए गए थे. लेकिन तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से लगातार दूर जा रहा था. लेकिन बीती रात अमरिया थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में लगे पिंजरे में तेंदुआ शिकार की लालच में फंस गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू करते हुए तेंदुए का मेडिकल कराया. इसमें तेंदुए के पैर में चोट की पुष्टि की गई. तेंदुआ पांच साल का नर बताया जा रहा है.

डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार प्रयासरत थी. बीती रात सूरजपुर गांव में लगे पिंजरे में तेंदुए के फंसने की सूचना मिली थी. इसके बाद सफल रेस्क्यू कर उसका मेडिकल कराया गया. जांच में उसके पैर पर चोट पाया गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. इसकी उम्र करीब 5 साल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.