ETV Bharat / state

BAS कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण - pilibhit news

पीलीभीत जिले में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिलने पर दो कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.

BAS कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
BAS कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:01 PM IST

पीलीभीत: गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिलने पर दो कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. साथ ही लेखा कार्यालय में व्यवस्थित अभिलेख न मिलने के कारण दो कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक रोकने के निर्देश दिए.

दरअसल, गुरुवार को डीएम पुलकित खरे बीएसए ऑफिस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया, जिसमें सहायक वित्त लेखा अधिकारी पृथ्वीराज सिंह और मनीष श्रीवास्तव गैरहाजिर मिले. जिस पर नो वर्क नो पे के आधार पर डीएम ने दोनों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान लेखा अधिकारी कार्यालय में अभिलेख व्यवस्थित नहीं मिलने और सही इंट्री नहीं होने पर अगले आदेशों तक लिपिक सतीश चंद और राजेश कुमार का वेतन रोकने का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत में NH-730 पर किसानों ने किया चक्का जाम

डीएम ने कार्यालय के आसपास की साफ-सफाई व्यवस्था को भी देखा. उन्होंने पूर्वी गेट को बंद कराने और बाउंड्री वॉल बनवाने के निर्देश दिए. ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि आसपास के घरों के जो लोग कूड़ा फेंकते हैं, उन सबको नोटिस भेजी जाए.

पीलीभीत: गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिलने पर दो कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. साथ ही लेखा कार्यालय में व्यवस्थित अभिलेख न मिलने के कारण दो कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक रोकने के निर्देश दिए.

दरअसल, गुरुवार को डीएम पुलकित खरे बीएसए ऑफिस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया, जिसमें सहायक वित्त लेखा अधिकारी पृथ्वीराज सिंह और मनीष श्रीवास्तव गैरहाजिर मिले. जिस पर नो वर्क नो पे के आधार पर डीएम ने दोनों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान लेखा अधिकारी कार्यालय में अभिलेख व्यवस्थित नहीं मिलने और सही इंट्री नहीं होने पर अगले आदेशों तक लिपिक सतीश चंद और राजेश कुमार का वेतन रोकने का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत में NH-730 पर किसानों ने किया चक्का जाम

डीएम ने कार्यालय के आसपास की साफ-सफाई व्यवस्था को भी देखा. उन्होंने पूर्वी गेट को बंद कराने और बाउंड्री वॉल बनवाने के निर्देश दिए. ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि आसपास के घरों के जो लोग कूड़ा फेंकते हैं, उन सबको नोटिस भेजी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.