पीलीभीत: जिले में टेस्ट ड्राइव करते समय कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा लापता हो गया. वहीं, परिवारजनों ने मौके पर पहुंचकर एक अन्य युवक को कार से निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है. घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
न्यूरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम तीन युवक कार की टेस्ट ड्राइव कर रहे थे. इस दौरान कस्बे के पास से बह रही नहर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. नहर में कार पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. लोगों ने उन्होंने कार में फंसे दो युवको को बाहर निकाला. कार में सवार 24 साल के नातिफ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए शहजाद का इलाज अभी अस्पताल में जारी है.
वहीं, कार में सवार 24 साल का अब्दुल मुस्तफा लापता बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश कर रही है. युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. न्यूरिया थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर नहर में पलटी है. एक युवक की मौत हुई है और दूसरे की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कासगंजः अनियंत्रित कार नहर में पलटी, पुलिस की सक्रियता से बची 5 की जान