Pilibhit Crime: पीलीभीत में स्कूलों का अनुदान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने वाले युवक का आरोप है कि आरोपियों ने शासन में अच्छी पकड़ का हवाला देकर उससे कई बार में लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दरअसल शाहजहांपुर जनपद के निगोही इलाके के रहने वाले रामभजन राजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह दयाराम मेमोरियल शिक्षा समिति के प्रबंधक हैं शिकायतकर्ता युवक का आरोप है कि 8 सितंबर 2021 को न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिम्मतनगर गांव के रहने वाले राजेश कुमार उनके पास पहुंचे और कहा कि उनके परचित सोहनलाल मंदाकिनी ट्रैक्टर कंपनी के डायरेक्टर हैं वह शासन से स्कूलों को अनुदान भी दिलाते हैं.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजेश कुमार ने उनके स्कूल के कागजात ले लिए और पास में ही बैठे दिव्यानंद शिक्षण संस्थान के प्रबंधक रामबरन के भी स्कूल के कागजात अनुदान दिलाने के नाम पर ले लिए. इसके साथ ही युवक ने 15 दिन के अंदर डीडी बनवा कर अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया बदले में 10% अंशदान जमा करने की भी बात कही.
बोलेरो में सवार होकर पहुंचे आरोपी: शिकायतकर्ता युवक का कहना है कि 20 नवंबर 2021 को बोलेरो गाड़ी में सवार होकर सोहनलाल भानु प्रताप तोताराम व अन्य पेड़ के पास पहुंचे. डीडी दिखाकर 10,00000 रुपये जमा करने की बात कही. पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने अलग-अलग खातों में डिजिटल ट्रांजैक्शन के माध्यम से लाखों रुपए ले लिए और शासन से अनुदान भी नहीं दिलाया.
पीड़ित ने पूरे मामले में एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में मुख्य आरोपी राजेश कुमार समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता की आत्मदाह की चेतावनी पर आरोपी वकील गिरफ्तार, बेटे की दो दिन बाद शादी