पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. ऐसे में अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, लेकिन भले ही शिवपाल सिंह यादव आगामी चुनाव को लेकर जोर-शोर से कैंपेनिंग कर रहे हो, लेकिन उनकी जनसभा में भीड़ की जगह खाली कुर्सियां नजर आ रही हैं.
बुधवार को जिले की अमरिया तहसील में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के द्वारा परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव थे. रैली के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां शिवपाल सिंह यादव ने सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार पर हमला बोला तो वहीं शहर विधानसभा की सीट पर अधिकृत प्रत्याशी को भी मैदान में उतारने के बावजूद भी सभा में ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखीं.
मंच को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां शिवपाल सिंह यादव ने दमखम के साथ आगामी 2022 के चुनाव में प्रदर्शन करने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा प्रत्याशी द्वारा आयोजित की गई जनसभा में आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली नजर आई और ऐसे में शिवपाल सिंह यादव कम भीड़ और खाली कुर्सियों को संबोधित करते नजर आए.
शिवपाल सिंह यादव की पार्टी में प्रदेश सचिव शोएब खान को पीलीभीत की शहर विधानसभा की सीट पर अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हाजी रियाज अहमद मरहूम का इस सीट पर कब्जा रहा है पर बीते विधानसभा चुनाव में हाजी रियाज अहमद को हराकर बीजेपी विधायक संजय सिंह गंगवार ने चुनाव जीता था. अब हाजी रियाज के इंतकाल के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां शहर विधानसभा की सीट पर अपनी सियासी जमीन तलाश कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः प्रसपा मुखिया ने पालघर घटना पर जताई चिंता, कड़ा एक्शन लेने की मांग